इंदौर।इंदौर में बाबा नीम करोली आश्रम पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आश्रम के प्रमुख प्रमोद झा ने बताया "सावन के महीने में रोजाना विभिन्न सामाजिक संगठनों, युवाओं द्वारा यहां पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. पाठ की संख्या तकरीबन सवा लाख है. सावन के महीने में इस अनूठे रिकॉर्ड को बनाया जाएगा." आश्रम में अभी से इसकी तैयारी शुरू हो गई हैं. यहां पर जो भी भक्त आता है, उसे कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी जा रही है.
बाबा नीम करोली आश्रम में हनुमान चालीसा
बता दें कि आश्रम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हनुमान जी और बाबा नीम करोली के दर्शन करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ आवश्यक रूप से करना पड़ता है. यदि किसी भक्त ने हनुमान चालीसा का दो बार पाठ आश्रम में किया तो इसकी जानकारी भक्त वहीं पर मौजूद रजिस्टर में दर्ज करते हैं. आश्रम में साढे़ 3 साल का बच्चा शिवा मेहरा भी आता है. वह आश्रम से इस कदर जुड़ा है कि इस उम्र में वह हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा है. जहां साढ़े 3 साल का बच्चा ठीक से बोलना नहीं जानता, इस उम्र में बच्चा हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा है.
ALSO READ: |