मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर दुनिया को फिर करेगा हैरान, 3 साल के बच्चे संग सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ - Indore Neem Karoli Ashram

देश में स्वच्छता का रिकॉर्ड बनाने के बाद इंदौर अब अलग-अलग रिकॉर्ड अपने नाम कर रहा है. हाल ही में पौधारोपण में इंदौर ने नया रिकॉर्ड बनाया. अब इंदौर एक और रिकॉर्ड को अपने नाम करने की ओर आगे बढ़ रहा है. ये रिकॉर्ड है सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ. सावन महीने में इस अनोखे रिकॉर्ड को बनाया जाएगा. इसकी तैयारियां जारी हैं.

sawa lakh hanuman chalisa paath
इंदौर में हनुमान चालीसा का वर्ल्ड रिकॉर्ड (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 11:55 AM IST

Updated : Jul 18, 2024, 12:08 PM IST

इंदौर।इंदौर में बाबा नीम करोली आश्रम पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आश्रम के प्रमुख प्रमोद झा ने बताया "सावन के महीने में रोजाना विभिन्न सामाजिक संगठनों, युवाओं द्वारा यहां पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. पाठ की संख्या तकरीबन सवा लाख है. सावन के महीने में इस अनूठे रिकॉर्ड को बनाया जाएगा." आश्रम में अभी से इसकी तैयारी शुरू हो गई हैं. यहां पर जो भी भक्त आता है, उसे कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी जा रही है.

इंदौर में सवा लाख हनुमान चालीसा का होगा सामूहिक पाठ (ETV Bharat)

बाबा नीम करोली आश्रम में हनुमान चालीसा

बता दें कि आश्रम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हनुमान जी और बाबा नीम करोली के दर्शन करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ आवश्यक रूप से करना पड़ता है. यदि किसी भक्त ने हनुमान चालीसा का दो बार पाठ आश्रम में किया तो इसकी जानकारी भक्त वहीं पर मौजूद रजिस्टर में दर्ज करते हैं. आश्रम में साढे़ 3 साल का बच्चा शिवा मेहरा भी आता है. वह आश्रम से इस कदर जुड़ा है कि इस उम्र में वह हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा है. जहां साढ़े 3 साल का बच्चा ठीक से बोलना नहीं जानता, इस उम्र में बच्चा हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा है.

ALSO READ:

रिकॉर्ड बनते ही थिरकने लगे कैलाश विजयवर्गीय, जमकर किया डांस, 12 घंटे में लगे 11 लाख पेड़

इंदौर में 'भाई' व 'ताई' के बीच सियासी वार का ऐलान, दोनों खेमों के बीच खिंची तलवारें, ये है पूरी इनसाइड स्टोरी

साढ़े 3 साल का बालक आकर्षण का केंद्र

बताया जा रहा है कि शिवा बचपन से इस आश्रम में आ रहा है और परिवार भी नीम करोली बाबा आश्रम के पास में ही मौजूद एक गांव में रहने वाला है. जिसके चलते परिजन आए दिन उसे इस आश्रम में लेकर आते थे. आश्रम में आने के दौरान वह यहां पर मौजूद भक्तों व अन्य लोगों के संपर्क में आता और देखते ही देखते हनुमान चालीसा के प्रति वह इस कदर प्रभावित हुआ कि साढे़ 3 साल की उम्र में उसे हनुमान चालीसा पूरी कंठस्थ हो गई. जो भी भक्त यहां पर आता है बच्चे को हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए देखकर काफी प्रभावित होता है.

Last Updated : Jul 18, 2024, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details