मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में मॉर्निग वॉक पर निकली महिला सूबेदार ने अचानक क्यों कर लिया सुसाइड - Female Subedar Suicide - FEMALE SUBEDAR SUICIDE

इंदौर में तैनात पुलिस विभाग की महिला सूबेदार ने खतरनाक तरीके से सुसाइड कर लिया. मॉर्निंग वॉक पर जाने के दौरान सूबेदार ने जान दी. सुसाइड क्यों किया, इस बारे में पुलिस पड़ताल करने में जुटी है.

Female Subedar Suicide
इंदौर में महिला सूबेदार ने अचानक कर लिया सुसाइड (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 3:17 PM IST

इंदौर।शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पीछे बनी बिल्डिंग के पास सूबेदार नेहा ने आत्महत्या कर ली. रोजाना की तरह सूबेदार नेहा मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी, लेकिन इसी दौरान अपने घर से कुछ दूरी पर उन्होंने जान दे दी. जब एक गार्ड ने सूबेदार को इस हालत में देखा तो पास में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को इसकी सूचना दी. तुरंत सूबेदार को अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

इंदौर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया (ETV BHARAT)

मैटरनिटी लीव पर चल रही थी सूबेदार

आजाद नगर थाना प्रभारी नीरज मीनाने बताया "सूबेदार ने आत्महत्या की है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस परिजनों के बयान ले रही है." बताया जा रहा है कि महिला सूबेदार ने पति की लंबी उम्र के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा था, लेकिन अचानक उसने ये कदम क्यों उठाया, इसको लेकर कोई कुछ नहीं समझ पा रहा है. इस घटना से परिजनों की हालत खराब है. महिला सूबेदार पिछले काफी दिनों से मैटरनिटी लीव पर चल रही थीं.

ALSO READ:

'हमें कोई एक्सेप्ट नहीं कर रहा'... आखिरी वीडियो दोस्त को भेज पति और गर्भवती पत्नी ने की आत्महत्या

कटनी में पिता ने की बेटे की हत्या, पत्नी पर किया हमला और कर ली खुदकुशी

सूबेदार का पति व दोनों बच्चे घर पर मौजूद थे

बताया जाता है कि 8 सितंबर को सूबेदार नेहा वापस से ड्यूटी ज्वाइन करने वाली थी. महिला की शादी तकरीबन 6 साल पहले ओम शरण नामक व्यक्ति से हुई थी. वह सरकारी टीचर हैं. मृतक महिला के दो बच्चे हैं, जिनमें एक बड़ी बेटी है तो वहीं एक साल का बेटा भी है. जिस समय ये घटना हुई तब बच्चे घर पर पिता के साथ थे. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतियाका कहना है "सुसाइड करने वाली सूबेदार डिप्रेशन में हो सकती थी. हालांकि अभी कोई कारण साफ नहीं है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details