इंदौर।इंदौर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया. नशा मुक्ति जन जागृति अभियान के समापन अवसर पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर नशा मुक्त शहर बनाने के लिए जागरूकता अभियान के तहत कई आयोजन स्कूल-कॉलेजों में किए गए. इस दौरान युवाओं को समझाया गया कि नशे से दूर रहें. नशे के दुष्प्रभाव भी बताए गए. इसका युवाओं पर अच्छा प्रभाव पड़ा.
इंदौर में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम
बता दें कि इंदौर बढ़ते नशे के खिलाफ लगातार अभियान छेड़े हैं. युवाओं को समझाने के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया गया तो वहीं नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने बताया "नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें स्कूल कॉलेजों में नशा मुक्ति के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कैसे किया जाए, उसके बारे में भी जानकारी दी गई."
ये खबरें भी पढ़ें... |