इंदौर।इंदौर पुलिस मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने हाईकोर्ट के एडवोकेट और उसके साथी को मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर एक गांव में भी दबिश दी. पुलिस का कहना है कि जल्द ही कुछ और तस्करी के मामलों का खुलासा किया जाएगा.
दो युवकों से बरामद की एमडी ड्रग्स
इंदौर क्राइम ब्रांच ने जिन दो आरोपियों को ड्रग्स की तस्करी में गिरफ्तार किया है, उनमें से आरोपी वकील है. ये आरोपी हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करता है. आरोपियों से 30 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग्स बरामद की गई है. क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया "मादक पदार्थ तस्करी करने वाले बदमाशों की लगातार धरपकड़ की जा रही है. पुलिस को पता चला कि जिला अस्पताल के पास दो संदिग्ध बदमाश खड़े हैं, जिनके पास अवैध मादक पदार्थ की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मुजाहिद मंसूरी और राहुल दरिया को दबोच लिया."
ALSO READ : |