मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

8 हजार करोड़ का बजट पास करने में हो गई 'भारी मिस्टेक', इंदौर नगर निगम के बजट सत्र में पहली बार हुआ कुछ ऐसा - 8000 crore budget passed by mistake

इंदौर नगर निगम में बिना चर्चा और प्रस्ताव के ही 8000 करोड़ से ज्यादा का बजट पारित होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, नगर निगम के सभापति मुन्ना लाल यादव बजट सम्मेलन के बाद गलती से विपक्ष और पक्ष की बहस कराए बिना ही बजट पारित कर गए. जानें फिर क्या हुआ.

8000 CRORE BUDGET PASSED BY MISTAKE
इंदौर नगर निगम के बजट में सभापति से हो गई बड़ी भूल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 1:20 PM IST

इंदौर : नगर निगम बजट सम्मेलन में ये अजीबोगरीब घटनाक्रम देखने मिला. जब निगम परिषद हॉल में आयोजित सत्र में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के अलावा शहर भर के पार्षद निगमव अधिकारी शामिल रहे. 3 घंटे चले बजट सम्मेलन के बाद विपक्ष के हंगामा और विरोध प्रदर्शन के बीच नगर निगम के सभापति मुन्ना लाल यादव ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के बजट भाषण के बाद बजट पर पक्ष और विपक्ष की बहस के पहले ही सर्व सम्मति से बजट पारित कर दिया. ये देख सभी अचरज में पड़ गए.

जब सभापति को बताई गई गलती (Etv Bharat)

जब सभापति को बताई गई गलती

सभापति द्वारा घोषणा किए जाने के बाद इस गलती का एहसास नगर निगम के जन कार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़ को हुआ तो उन्होंने तत्काल इस बात पर आपत्ति ली. राजेंद्र राठौड़ ने सभापति मुन्ना लाल यादव को याद दिलाया कि नियम मुताबिक बजट को बहस के बाद ही पारित किया जाता है. इसके बाद सभापित ने अपनी भूल सुधार करते हुए फिर बजट सम्मेलन को सुचारू रखते हुए चर्चा के बाद ही बजट स्वीकृत होने की घोषणा की.

Read more -

इंदौर नगर निगम के बजट ने दी शहरवासियों को चोट, देखें- प्रॉपर्टी और वाटर टैक्स कितना बढ़ा

अब की जाएगी बहस की औपचारिकता

यह पहला मौका है जब इंदौर नगर निगम का बजट पारित होने के बाद उस पर नए सिरे से बजट पारित होने की औपचारिकता पूर्ण की जाएगी. हालांकि, स्वीकृत बजट की प्रति पहले ही नगर निगम द्वारा सार्वजनिक की जा चुकी है. इसके अलावा महापौर पुष्यमित्र भार्गव बजट में उल्लेखित तमाम बातों की पहले ही घोषणा कर चुके हैं. अब नगर निगम परिषद को बजट पर बहस की औपचारिकता पूर्ण करनी है, जिसमें पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामे के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details