छतरपुर: एक ओर किसान खाद के लिए परेशान हैं, वहीं किसानों की मजबूरी का फायदा खाद माफिया लगातार उठा रहे हैं. जिले में यूपी के कथित माफिया नकली खाद का असली कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं. आधी रात को मिली सूचना पर SDM ने यूपी से आये एक ट्रक से नकली खाद को पकड़ने में सफलता हासिल की है. बता दें कि ये नकली खाद किसानों को बेची जानी थी, लेकिन उसके पहले ही SDM ने पकड़कर थाने में रखवा दिया. कार्रवाई के दौरान यूपी और एमपी के 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
एक ट्रक DAP नकली खाद पकड़ी गई
छतरपुर जिले में खाद की किल्लत और खाद की कथित कालाबाजारी के चलते किसान परेशान हैं. जानकारी के अभाव में किसान नकली खाद खरीदने को मजबूर है. किसानों को नकली खाद देकर धोखाधड़ी के आरोप कल रहे हैं. दरसल, बीती रात करीब 12 बजे कलेक्टर पार्थ जैसवाल को नकली खाद के छतरपुर में आने की सूचना मिली. कलेक्टर ने SDM अखिल राठौर को टीम के साथ ओरछा रोड थाना के काला पानी गांव भेजा. जहां पर एक ट्रक DAP नकली खाद मिली, जो किसानों को बेची जानी थी.
- खाद के संकट से जूझ रहा छतरपुर, आधी रात से ही लाइन लगा लेते हैं किसान
- छतरपुर में अवैध खाद स्टोरेज पर बड़ी कार्रवाई, कालाबाजरी के लिए रखीं 1307 बोरियां जब्त
किसानों के बेचने के लिए यूपी के मुजफ्फर नगर से मंगाई गई थी
जांच पड़ताल हुई तो पता चला यूपी के मुजफर नगर से नकली खाद छतरपुर के खाद करोबारियों द्वारा मंगवाई गई थी. SDM ने तत्काल ट्रक को ओरछा रोड थाने लाकर जप्त करवा दिया. जब पूछताछ हुई तो मामला चौंकाने बाला निकला. 460 बोरी ट्रक से खाद बरामद की गई जिसपर यूपी के अलीगढ़ निवासी नगेंद्र कुमार, अलीगढ़ के प्रेम कुमार जाट, सचिन गुप्ता, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, पांडे बन्धु फैक्ट्री संचालक सहित 6 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है. ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, आरोप है कि छतरपुर के सचिन गुप्ता, वीरेंद्र कुमार गुप्ता नकली खाद का करोबार करते थे उनकी तलाश की जा रही है.
SDM अखिल राठौर ने बताया कि "कलेक्टर की सूचना पर आधी रात को तहसीलदार संदीप तिवारी, कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ टीम बनाकर काला पानी गांव से एक ट्रक नकली खाद पकड़ी है जो यूपी ने आई थी, जिसपर एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई जारी है."