मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

100 करोड़ के घोटाले का आरोपी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर UP से अरेस्ट, अब होंगे विस्फोटक खुलासे - INDORE NAGAR NAIGAM GHOTALA - INDORE NAGAR NAIGAM GHOTALA

इंदौर नगर निगम के ड्रेनेज फर्जी बिल घोटला मामले के मुख्य आरोपी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अभय राठौर को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एटा से गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है. अब कई बड़े लोगों का नाम सामने आने की संभावना है.

FAKE BILL SCAM MASTERMIND ARRESTED
इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 1:56 PM IST

Updated : May 11, 2024, 3:30 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौरनगर निगम में ड्रैनेज के फर्जी बिल लगाकर करोड़ों रुपए का घोटाला करने वाले आरोपियों की पुलिस द्वारा लगातार धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने मुख्य आरोपी इंजीनियर को उत्तर प्रदेश के एटा से गिरफ्तार किया है. अभी भी कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

मुख्य आरोपी यूपी के एटा से गिरफ्तार

बता दें कि पिछले दिनों इंदौर के एमजी रोड थाना में मौजूद इंदौर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने निगम में फर्जी बिल के माध्यम से हुए करोड़ों रुपए के घोटाले से संबंधित शिकायत की थी. मामले में पुलिस द्वारा जांच की गई. जांच के बाद एक-एक कर 4 एफआईआर दर्ज की गईं. वहीं इन 4 एफआईआर में एक दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया . कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अभी भी कुछ आरोपी फरार चल रहे हैं. उन्ही में से एक मुख्य आरोपी इंदौर नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अभय राठौर को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एटा से गिरफ्तार किया है.

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर था 25 हजार का इनाम घोषित

आरोपी इंजीनियर के खिलाफ पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित करने के साथ ही उसके पोस्टर विभिन्न जगहों पर चश्पा करने के फरमान जारी किए थे. पुलिस की टीमों ने मुख्य आरोपी अभय राठौर को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर दबिश भी दे रहीं थी. इसी दौरान पुलिस की टीम को सूचना मिली कि आरोपी एटा में अपने किसी रिश्तेदार के यहां रह रहा है. इसी सूचना के आधार पर इंदौर पुलिस की एक टीम ने उत्तर प्रदेश के एटा में दबिश दी. और आरोपी अभय राठौर को मौक से गिरफ्तार कर लिया.

यहां पढ़ें...

इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाले में 4 गिरफ्तार, सभी को खातों में हुआ करोड़ों का ट्रांसफर

इंदौर नगर निगम में करोड़ों का फर्जी बिल घोटाला, जांच में बड़ा खुलासा, अफसरों-कर्मियों पर एक्शन शुरू

100 करोड़ से अधिक के घोटाले का अंदेशा

अब इस पूरे मामले में अभय राठौर के गिरफ्तार होने के बाद जल्द ही कुछ और आरोपियों के नाम सामने आ सकते हैं. मामले में अभी भी जांच जारी है. यह पूरा घोटाला तकरीबन 100 करोड़ से अधिक का हो सकता है. लेकिन मुख्य आरोपी अभय राठौर की गिरफ्तारी की अधिकृत घोषणा पुलिस द्वारा नहीं की गई है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अभय राठौर को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एटा से गिरफ्तार कर लिया है.

2 लाख की ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार

इंदौर पुलिस ने ब्राउन शुगर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 22 ग्राम ब्राउन शुगर भी जब्त किया है. वहीं पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. जब्त किए गए ड्रग्स की बाजार में कीमत 2 लाख के करीब बताई जा रही है. आरोपियों की पहचान धीरेंद्र उर्फ कदम पिता राजनाथ हिरवे निवासी गांधीनगर और चंदन पिता संतोष दामके के रूप में हुई है. दोनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : May 11, 2024, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details