इंदौर:यहां नगर निगम की जनसुनवाई में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं करने का मामला सामने आया है. जब एक पीड़ित वृद्ध महिला की फरियाद कमिश्नर शिवम वर्मा ने सुनी तो उस महिला को साथ लेकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा में पहुंच गए. दरअसल इस महिला को अपने दिवंगत परिजन का मृत्यु प्रमाण पत्र चाहिए था और वह लंबे समय से चक्कर काट रही थी. लापरवाही मिलने पर कमिश्नर ने एक कर्मचारी की सेवा समाप्त करने के आदेश दिए.
मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए रिश्वत मांगने का आरोप
पीड़ित वृद्ध महिला का आरोप है कि मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए कर्मचारी रिश्वत मांग रहे थे. लंबे समय पहले जन्म-मृत्यु पंजीयन शाखा में आवेदन किया गया था लेकिन आज दिनांक तक प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुआ. इंदौर में नगर निगम की जनसुनवाई में इस वृद्ध ने कमिश्नर शिवम वर्मा से शिकायत की.
पीड़ित महिला को लेकर चल पड़े कमिश्नर
पीड़ित वृद्ध महिला की मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं देने की शिकायत पर कमिश्नर खुद अपनी सीट से उठे और उस वृद्ध महिला को लेकर जन्म-मृत्यु पंजीयन शाखा पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने जन्म-मृत्यु पंजीयन शाखा का अकास्मिक निरीक्षण भी किया. इस दौरान शाखा में प्राप्त आवेदनों की जानकारी प्राप्त की. कमिश्नर शिवम वर्मा को इस दौरान कई आवेदन अकारण ही लंबित मिले. जिससे नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.