मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPPSC की राज्य सेवा 2023 मुख्य परीक्षा हुई शुरु, 16 मार्च तक चलेंगे एग्जाम

MPPSC Main Exam 2023: एमपीपीएससी की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 आज सोमवार से शुरू हो गई. परीक्षा में 6500 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. इंदौर में सबसे अधिक 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह परीक्षा 16 मार्च तक चलेगी.

MPPSC Main Exam 2023
एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2023

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 9:08 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 सोमवार से शुरू हुई, यह परीक्षा 16 मार्च तक चलेगी. आयोग द्वारा 229 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस प्रक्रिया में कुल 6500 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, पहले दिन परीक्षा में कुल 94 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे.

इंदौर में बनाए गए सबसे अधिक 9 परीक्षा केंद्र

राज्य सेवा 2023 की मुख्य परीक्षा का आयोजन आज से शुरू किया गया. परीक्षा के लिए आयोग ने 10 जिलों में कुल 22 केंद्र बनाए इसमें सबसे अधिक इंदौर में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आयोग द्वारा इंदौर, भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल, बड़वानी, सागर, उज्जैन, रतलाम और ग्वालियर में बनाए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी. आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 दिसंबर माह में आयोजित की गई थी. जिसकी मुख्य परीक्षा 11 मार्च 16 मार्च तक आयोजित की जा रही है.

पहले दिन 94 फीसदी अभ्यर्थी हुए शामिल

16 मार्च तक चलेने वाली मुख्य परीक्षा के लिए के इंदौर में बनाये गए 9 परीक्षा केंद्र पर 3700 उम्मीदवार शामिल होंगे. परीक्षा के पहले दिन इंदौर में भी 96 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के पहले दिन करीब 94 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे. कुल 6500 अभ्यर्थियों में से 6050 उपस्थित और 424 अनुपस्थित रहे.

Also Read:

मध्यप्रदेश में OBC आरक्षण का पेच, युवक तीन बार MPPSC में पास, फिर भी नहीं मिली नौकरी

MPPSC राज्य सेवा प्री एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी, कट ऑफ सूची को लेकर हाईकोर्ट में याचिका

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस 2021 का फाइनल रिजल्ट

विरोध का असर नहीं

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी करने के बाद से ही मुख्य परीक्षा की तारीखों को लेकर आयोग मुख्यालय के बाहर परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए अभ्यर्थियों ने काफी आंदोलन धरना प्रदर्शन किया था. लेकिन आयोग ने तिथियां यथावत रखी. आयोग के अनुसार उस विरोध का कोई असर इन परीक्षाओं में नहीं देखा जा रहा है और सामान्य तौर पर जितने अभ्यर्थी मैंस में शामिल होते हैं उतने ही परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details