इंदौर।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 सोमवार से शुरू हुई, यह परीक्षा 16 मार्च तक चलेगी. आयोग द्वारा 229 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस प्रक्रिया में कुल 6500 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, पहले दिन परीक्षा में कुल 94 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे.
इंदौर में बनाए गए सबसे अधिक 9 परीक्षा केंद्र
राज्य सेवा 2023 की मुख्य परीक्षा का आयोजन आज से शुरू किया गया. परीक्षा के लिए आयोग ने 10 जिलों में कुल 22 केंद्र बनाए इसमें सबसे अधिक इंदौर में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आयोग द्वारा इंदौर, भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल, बड़वानी, सागर, उज्जैन, रतलाम और ग्वालियर में बनाए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी. आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 दिसंबर माह में आयोजित की गई थी. जिसकी मुख्य परीक्षा 11 मार्च 16 मार्च तक आयोजित की जा रही है.
पहले दिन 94 फीसदी अभ्यर्थी हुए शामिल
16 मार्च तक चलेने वाली मुख्य परीक्षा के लिए के इंदौर में बनाये गए 9 परीक्षा केंद्र पर 3700 उम्मीदवार शामिल होंगे. परीक्षा के पहले दिन इंदौर में भी 96 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के पहले दिन करीब 94 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे. कुल 6500 अभ्यर्थियों में से 6050 उपस्थित और 424 अनुपस्थित रहे.
Also Read: |