ETV Bharat / state

क्या ऐसे भी आती है मौत! बड़वानी में युवक ने पलभर में दम तोड़ा, सभी साथी सन्न - BARWANI ACCIDENT LABORER DEATH

बड़वानी में निर्माण कार्य के दौरान हादसा, भारी भरकम अलमारी के नीचे दबने से मजदूर की मौत.

barwani Accident laborer death
बड़वानी में निर्माण कार्य के दौरान मजदूर की मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 7:34 PM IST

बड़वानी : शहर कोतवाली थाना अंतर्गत पालाबाजार में सोमवार को निजी कॉम्पलेक्स में रिपेयरिंग का काम कर रहे मजदूर की भारी भरकम अलमारी में दबने से मौत हो गई. अलमारी में मजदूर के दबने की सूचना मिलते ही मकान के ऊपर काम कर रहे अन्य मजदूर दौड़कर नीचे पहुंचे और आसपास के लोगों की मदद से अलमारी को हटाने का प्रयास करने लगे. तब तक मजदूर ने दम तोड़ दिया. साथी मजदूरों ने मरने वाले मजदूर का नाम नरेश बताया है.

अन्य मजदूर भवन के ऊपरी वाले हिस्से में काम कर रहे थे

कॉम्पलेक्स काम कर रहे साथी मजदूर संदीप के अनुसार "मृतक नरेश की उम्र करीब 26 साल थी. वह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था. वह बड़वानी में किराए से रहता था. वह मकानों में टाइल्स लगाने का काम करता था." संदीप ने बताया "वह मकान के ऊपर वाले हिस्से में काम कर रहा था. नरेश भी ऊपर वाले हिस्से में टाइल्स लगाने का काम कर रहा था. काम करते हुए वह अचानक नीचे आ गया. अलमारी के नीचे दबते ही नरेश जोर से चिल्लाया."

बड़वानी में निर्माण कार्य के दौरान हादसा (ETV BHARAT)
barwani Accident laborer death
बड़वानी में हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग (ETV BHARAT)

मजदूर के सिर व पेट में आई गंभीर चोट

मजदूर के अलमारी के नीचे दबने की आवाज सुनकर साथी मजदूर ऊपरी हिस्से से दौड़े और मौके पर पहुंचे. इस दौरान आसपास के लोग भी आ गए. सभी लोगों ने अलमारी उठाई. इस दौरान देखा गया कि नरेश अलमारी के नीचे दबा है और सिर पर गंभीर चोट लगी है. सभी लोगों ने मिलकर बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला. नरेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भारी भरकम अलमारी अचानक ओटले से खिसककर मजदूर के ऊपर गिरी.

बड़वानी : शहर कोतवाली थाना अंतर्गत पालाबाजार में सोमवार को निजी कॉम्पलेक्स में रिपेयरिंग का काम कर रहे मजदूर की भारी भरकम अलमारी में दबने से मौत हो गई. अलमारी में मजदूर के दबने की सूचना मिलते ही मकान के ऊपर काम कर रहे अन्य मजदूर दौड़कर नीचे पहुंचे और आसपास के लोगों की मदद से अलमारी को हटाने का प्रयास करने लगे. तब तक मजदूर ने दम तोड़ दिया. साथी मजदूरों ने मरने वाले मजदूर का नाम नरेश बताया है.

अन्य मजदूर भवन के ऊपरी वाले हिस्से में काम कर रहे थे

कॉम्पलेक्स काम कर रहे साथी मजदूर संदीप के अनुसार "मृतक नरेश की उम्र करीब 26 साल थी. वह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था. वह बड़वानी में किराए से रहता था. वह मकानों में टाइल्स लगाने का काम करता था." संदीप ने बताया "वह मकान के ऊपर वाले हिस्से में काम कर रहा था. नरेश भी ऊपर वाले हिस्से में टाइल्स लगाने का काम कर रहा था. काम करते हुए वह अचानक नीचे आ गया. अलमारी के नीचे दबते ही नरेश जोर से चिल्लाया."

बड़वानी में निर्माण कार्य के दौरान हादसा (ETV BHARAT)
barwani Accident laborer death
बड़वानी में हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग (ETV BHARAT)

मजदूर के सिर व पेट में आई गंभीर चोट

मजदूर के अलमारी के नीचे दबने की आवाज सुनकर साथी मजदूर ऊपरी हिस्से से दौड़े और मौके पर पहुंचे. इस दौरान आसपास के लोग भी आ गए. सभी लोगों ने अलमारी उठाई. इस दौरान देखा गया कि नरेश अलमारी के नीचे दबा है और सिर पर गंभीर चोट लगी है. सभी लोगों ने मिलकर बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला. नरेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भारी भरकम अलमारी अचानक ओटले से खिसककर मजदूर के ऊपर गिरी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.