MPEB की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए दो बच्चों में से एक की मौत, रहवासियों ने खोला मोर्चा
MPEB High Tension Line Hit One Died: इंदौर के न्यू रानी बाग में MPEB की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई.वहीं एक बच्चे का इलाज जारी है. स्थानीय रहवासियों ने बिजली ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया.
MPEB की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत
इंदौर। शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के न्यू रानी बाग में एमपीईबी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. पिछले 15 दिनों में यहां दो बच्चे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं इस मामले को लेकर रविवार को स्थानीय रहवासियों ने एमपीईबी कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया.
हाईटेंशन लाइन ने ली बच्चे की जान
इंदौर की न्यू रानी बाग कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के कारण पिछले 15 दिनों में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से एक बच्चे जयस की इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं उसके दोस्त मयूर का गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी है.
रहवासियों ने खोला मोर्चा
न्यू रानी बाग के रहवासियों ने एमपीईबी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यहां हाई टेंशन लाइट की चपेट में आने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं. पिछले दिनों एमपीईबी के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर हाई टेंशन लाइन को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही थी लेकिन एमपीईबी के अधिकारियों ने किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की.इसी बात को लेकर रहवासियों ने MPEB के जोनल कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया.
स्थानीय रहवासियों की पुलिस से मांग है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस के अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. अब देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में आगे किस तरह से कार्रवाई करती है.