इंदौर।मध्य प्रदेश में अपनी तरह के अत्याधुनिक और सबसे बड़े इंदौर इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) पड़ोसी राज्यों के बड़े शहरों के आईएसबीटी की तरह ऑपरेट होगा. हैदराबाद, बड़ौदा, मुंबई, पुणे के आईएसबीटी सफल प्रजोक्ट साबित हुए हैं. इसलिए इन शहरों की तर्ज पर इंदौर आईएसएबीटी तैयार हो रहा है. मध्य प्रदेश का यह पहला आईएसबीटी होगा, जो किसी एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया गया है.
इंदौर आईएसबीटी के निर्माण पर लागत 100 करोड़ रुपये
इंदौर शहर के कुमेडी में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहे आईएसबीटी को दिसंबर में शुरू किया जाना है. इसके पहले इसका ऑपरेटिंग स्ट्रक्चर और यहां से बस कैसे ऑपरेट होंगी, इस मॉडल को समझने के लिए विकास प्राधिकरण के अधिकारी बड़ौदा, हैदराबाद समेत अन्य शहरों के आईएसबीटी मॉडल का मुआयना करेंगे, जहां के आईएसबीटी मॉडल सफल साबित हुए हैं. इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार के मुताबिक "इंदौर का आईएसबीटी का काम तेजी से पूरा कराया जा रहा है, क्योंकि इसकी शुरुआत दिसंबर माह से होनी है."
आईएसबीटी परसिर में 300 फोर व्हीलर पार्किंग की सुविधा
आईडीए के सीईओ ने बताया "यहां से एक दिन में कई बसें विभिन्न राज्यों और विभिन्न शहरों के लिए चलेंगी. इन बसों के ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए रेस्ट रूम तैयार होंगे. इसके अलावा आईएसबीटी इंदौर में यात्रियों के लिए अलग-अलग टिकट विंडो रहेंगी. इसके अलावा मेडिकल शॉप समेत 32 अन्य दुकानें तैयार की गई हैं. आईएसबीटी परिसर में ही 300 फोर व्हीलर वाहनों को अंडरग्राउंड पार्क किए जाने की सुविधा रहेगी. लोगों को खान-पान की सुविधा के लिए इसमें 4 बड़े रेस्टोरेंट हैं, जो इसे अधिक सुविधाजनक बनाएंगे."
ALSO READ : |