मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

100 करोड़ का बस स्टैंड इंदौर में देगा फॉरेन फीलिंग, वर्ल्ड क्लास ISBT में दुनिया भर की लग्जरी - Indore Rs 100 Cr Bus Stand Facility - INDORE RS 100 CR BUS STAND FACILITY

इंदौर में एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार हो रहा आईएसबीटी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. देश के मेट्रो सिटी के आईएसएबीटी की तरह इसका संचालन करने की तैयारी है. इंदौर आईएसबीटी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी पर आधारित होगा. यहां से रोजाना 80 हजार यात्री महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों की ओर सफर कर सकेंगे.

Indore Modern ISBT Ready
इंदौर आईएसबीटी पर होंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 12:30 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 2:29 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश में अपनी तरह के अत्याधुनिक और सबसे बड़े इंदौर इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) पड़ोसी राज्यों के बड़े शहरों के आईएसबीटी की तरह ऑपरेट होगा. हैदराबाद, बड़ौदा, मुंबई, पुणे के आईएसबीटी सफल प्रजोक्ट साबित हुए हैं. इसलिए इन शहरों की तर्ज पर इंदौर आईएसएबीटी तैयार हो रहा है. मध्य प्रदेश का यह पहला आईएसबीटी होगा, जो किसी एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया गया है.

इंदौर आईएसबीटी के निर्माण पर लागत 100 करोड़ रुपये

इंदौर शहर के कुमेडी में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहे आईएसबीटी को दिसंबर में शुरू किया जाना है. इसके पहले इसका ऑपरेटिंग स्ट्रक्चर और यहां से बस कैसे ऑपरेट होंगी, इस मॉडल को समझने के लिए विकास प्राधिकरण के अधिकारी बड़ौदा, हैदराबाद समेत अन्य शहरों के आईएसबीटी मॉडल का मुआयना करेंगे, जहां के आईएसबीटी मॉडल सफल साबित हुए हैं. इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार के मुताबिक "इंदौर का आईएसबीटी का काम तेजी से पूरा कराया जा रहा है, क्योंकि इसकी शुरुआत दिसंबर माह से होनी है."

इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार (ETV BHARAT)

आईएसबीटी परसिर में 300 फोर व्हीलर पार्किंग की सुविधा

आईडीए के सीईओ ने बताया "यहां से एक दिन में कई बसें विभिन्न राज्यों और विभिन्न शहरों के लिए चलेंगी. इन बसों के ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए रेस्ट रूम तैयार होंगे. इसके अलावा आईएसबीटी इंदौर में यात्रियों के लिए अलग-अलग टिकट विंडो रहेंगी. इसके अलावा मेडिकल शॉप समेत 32 अन्य दुकानें तैयार की गई हैं. आईएसबीटी परिसर में ही 300 फोर व्हीलर वाहनों को अंडरग्राउंड पार्क किए जाने की सुविधा रहेगी. लोगों को खान-पान की सुविधा के लिए इसमें 4 बड़े रेस्टोरेंट हैं, जो इसे अधिक सुविधाजनक बनाएंगे."

इंदौर में एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार हो रहा आईएसबीटी (ETV BHARAT)
इंदौर आईएसबीटी के निर्माण पर लागत 100 करोड़ रुपये (ETV BHARAT)

ALSO READ :

100 करोड़ का आईएसबीटी बनकर तैयार, एयरपोर्ट की तरह हैं सुविधाएं, दिसंबर में हो सकता है शुरू

200 बसों के खड़े होने की जगह, शॉपिंग सेंटर और रेस्टोरेंट, इंदौर में एयरपोर्ट जैसा वर्ल्ड क्लास बस टर्मिनस

मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी का केंद्र बनेगा आईएसबीटी इंदौर

इंदौर आईएसबीटी शहर के उज्जैन रोड पर मौजूद है. इसी रोड पर सुपर कॉरिडोर की ओर से आने वाली मेट्रो परियोजना है, जिसका स्टेशन आईएसबीटी के ठीक सामने तैयार हो रहा है. इसी तरह परिसर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग के अलावा 80 सिटी बसें खड़े होने की जगह रहेगी. जहां से शहर के विभिन्न इलाकों की ओर पहुंचा जा सकेगा. वहीं एमआर 10 के जरिए यहीं से उज्जैन की ओर बसें उपलब्ध होगी.

मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी का केंद्र बनेगा आईएसबीटी इंदौर (ETV BHARAT)

आईएसबीटी से अलग-अलग क्षेत्र की ओर जाने के लिए विभिन्न कनेक्टिविटी होगी. यह पहला ऐसा आईएसबीटी होगा, जहां किसी भी रेलवे स्टेशन की तरह ही देश के विभिन्न राज्यों की ओर जाने के लिए बसें हर 5 मिनट में उपलब्ध होगी.

Last Updated : Sep 27, 2024, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details