इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर नगर निगम में झंडा वंदन कर देश और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने इंदौर बीआरटीएस को लेकर बड़ी घोषणा की है. पिछले दिनों जिस तरह से भोपाल में बीआरटीएस को तोड़ने को लेकर फरमान जारी किया गया था, उसके बाद यही अनुमान लगाया जा रहा था कि इंदौर बीआरटीएस को भी तोड़ दिया जाएगा. लेकिन इंदौर महापौर की घोषणा के बाद अब कई मायने निकलकर सामने आ रहे हैं.
गुरुवार को 78वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड, इंदौर कार्यालय में महापौर एवं एआईसीटीएसएल (Atal Indore City Transport Services Limited) के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम परिसर में ध्वजारोहण कर देश वासियों को बधाई दी. इसके साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, ''क्लीन इंदौर डिजिटल इंदौर के साथ अब सुपर इंदौर बनेगा.'' इस मौके पर महापौर ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इंदौर बीआरटीएस सुविधा को मांगलिया टोल तक बढ़ाए जाने की घोषणा की.
वर्तमान में 59 आई बसों का संचालन
देवास नाका से मांगलिया टोल तक फीडर रूट की लंबाई 7 किलोमीटर है. वर्तमान में राजीव गांधी से देवास नाका तक बीआरटीएस कॉरिडोर की लंबाई 11.50 किलोमीटर है. राजीव गांधी से सिलिकॉन सिटी तक फीडर रूट पर भी आई बसों का संचालन किया जाता है. वर्तमान में 59 आई बसों का संचालन किया जा रहा है. जिनमें 29 सीएनजी एवं 30 इलेक्ट्रिक बसें सम्मिलित हैं. फिलहाल इंदौर महापौर ने बीआरटीएस को लेकर जिस तरह से घोषणा की है इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.