मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर महापौर ने नगर निगम में किया झंडा वंदन, BRTS को लेकर की बड़ा ऐलान - indore Mayor hoisted flag - INDORE MAYOR HOISTED FLAG

पूरे मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस की धूम है. इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर नगर निगम में झंडा वंदन किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इंदौर बीआरटीएस सुविधा को मांगलिया टोल तक बढ़ाए जाने की घोषणा की.

INDORE MAYOR HOISTED FLAG
इंदौर महापौर ने फहराया तिरंगा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 11:54 AM IST

इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर नगर निगम में झंडा वंदन कर देश और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने इंदौर बीआरटीएस को लेकर बड़ी घोषणा की है. पिछले दिनों जिस तरह से भोपाल में बीआरटीएस को तोड़ने को लेकर फरमान जारी किया गया था, उसके बाद यही अनुमान लगाया जा रहा था कि इंदौर बीआरटीएस को भी तोड़ दिया जाएगा. लेकिन इंदौर महापौर की घोषणा के बाद अब कई मायने निकलकर सामने आ रहे हैं.

इंदौर महापौर ने किया इंदौर नगर निगम में झंडा वंदन (ETV Bharat)

गुरुवार को 78वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड, इंदौर कार्यालय में महापौर एवं एआईसीटीएसएल (Atal Indore City Transport Services Limited) के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम परिसर में ध्वजारोहण कर देश वासियों को बधाई दी. इसके साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, ''क्लीन इंदौर डिजिटल इंदौर के साथ अब सुपर इंदौर बनेगा.'' इस मौके पर महापौर ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इंदौर बीआरटीएस सुविधा को मांगलिया टोल तक बढ़ाए जाने की घोषणा की.

वर्तमान में 59 आई बसों का संचालन
देवास नाका से मांगलिया टोल तक फीडर रूट की लंबाई 7 किलोमीटर है. वर्तमान में राजीव गांधी से देवास नाका तक बीआरटीएस कॉरिडोर की लंबाई 11.50 किलोमीटर है. राजीव गांधी से सिलिकॉन सिटी तक फीडर रूट पर भी आई बसों का संचालन किया जाता है. वर्तमान में 59 आई बसों का संचालन किया जा रहा है. जिनमें 29 सीएनजी एवं 30 इलेक्ट्रिक बसें सम्मिलित हैं. फिलहाल इंदौर महापौर ने बीआरटीएस को लेकर जिस तरह से घोषणा की है इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.

Also Read

यह गांव है वीर जवानों का, गुणावद की मिट्टी ने तैयार किए दर्जनों फौजी, युवाओं के सिर चढ़कर बोलता है सैनिक बनने का जुनून

15 अगस्त के जश्न में डूबा रीवा, पुलिस ने आयोजित की मशाल रैली, वीरांगनाओं का हुआ सम्मान

बीआरटीएस को तोड़ने की बातें निराधार
पिछले दिनों जिस तरह से भोपाल में बीआरटीएस को तोड़ने की घोषणा की गई उसके बाद इंदौर बीआरटीएस को भी तोड़ने को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था. लेकिन जिस तरह से इंदौर बीआरटीएस को बढ़ाने की बात कही गई, उसके बाद अब बीआरटीएस को तोड़ने की बातें निराधार साबित होती हुई नजर आ रही हैं. फिलहाल इंदौर में कई जगह पर भी सरकारी दफ्तरों और कार्यालय पर झंडा वंदन कर अधिकारियों ने इंदौर के शहरवासियों और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details