मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संतान का बदला संतान से! जादू-टोने से भी पैदा नहीं हुआ बच्चा, बदला लेने युवक ने तांत्रिक के बेटे पर किया अटैक - Shot fired at Tantrik son - SHOT FIRED AT TANTRIK SON

Indore Firing at Tantrik Son: इंदौर पुलिस ने युवक के साथ हुई गोलीकांड का खुलासा कर दिया है. आरोपियों ने तंत्र क्रिया के बाद भी संतान पैदा ना होने के चलते तांत्रिक से बदला लेने के लिए उसके बेटे पर फायरिंग कर दी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Shot fired at Tantrik's son
तांत्रिक के बेटे पर चलाई गोली

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 9:44 AM IST

Updated : Mar 27, 2024, 10:03 AM IST

इंदौर में तांत्रिक के बेटे पर चलाई गोली

इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों चोइथराम मंडी में काम करने वाले एक युवक पर कुछ बदमाशों ने गोली चलाई थी. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने 450 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया. दरअसल तंत्र क्रिया से एक आरोपी के घर संतान के जन्म का झांसा देने वाले तांत्रिक से 'बदला' लेने के लिए आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया था. जिसमें उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था.

तांत्रिक के बेटे पर चलाई गोली

22 मार्च को इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक बाइक पर जा रहे व्यक्ति को गोली चलाकर मारने की की कोशिश की गई थी. जिसमें पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों द्वारा जो कहानी पुलिस को बताई गई है बड़ी ही चौंकाने वाली है. पुलिस अधिकारी डीसीपी जोन 4 ऋषिकेश मीना ने बताया कि ''22 मार्च को इंदौर के गोपुर चौराहा स्थित दीपक नामक युवक बाइक से जा रहा था, जो की चोईथ राम मंडी में मजदूरी का काम करता है. बाइक पर आ रहे दो बदमाश उस पर गोली चलाकर फरार हो गई थे."

Also Read:

अंधेरी रात...श्मशान में धधकती चिता के साथ खौफनाक काम कर रहे थे तांत्रिक, वजह जानकर कांप जाएगी रूह

मां बनने की गारंटी देकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, बच्चा नहीं होने पर कथित तांत्रिकों के पास पहुंची थी महिला

नरसिंहपुर में रेत कंपनी के ऑफिस में बदमाशों का उत्पात,फायरिंग के साथ वाहन में की तोड़फोड़ - Firing In Sand Company Office

तंत्र क्रिया से नहीं हुई संतान, तांत्रिक से ऐसे लिया बदला

घटना के बाद पुलिस ने इलाके के लगभग 450 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किये. जिसके आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों महेश शिंदेल और सोनू व्यास को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ में दोनों ने बताया कि ''फरियादी दीपक के पिता तांत्रिक का काम करते थे और कुछ समय पहले आरोपी महेश, दीपक के पिता के पास घर में बच्चे नहीं होने के लिए गया था. लेकिन लंबे समय तक जब किसी तरह का परिवार में कोई फायदा नहीं हुआ तो आरोपी ने दीपक को मारने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद 22 मार्च को आरोपियों ने दीपक पर हमला कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे कर दिया है.

Last Updated : Mar 27, 2024, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details