इंदौर, भाषा-पीटीआई। मध्य प्रदेश में अधिकारियों ने राज्य के अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में दुर्लभ नूरजहां आम के पेड़ों की संख्या को बढ़ाने के प्रयासों को नवीनीकृत करने की योजना बनाई है, जो घटकर 10 रह गए हैं. अफगान मूल की मानी जाने वाली नूरजहां आम की किस्म अपने बड़े आकार के लिए जानी जाती है, जिसका वजन 3.5 किलोग्राम से 4.5 किलोग्राम के बीच होता है. इसकी बाजार में कीमत 1000 से 1200 रुपये तक होती है.
आम के पेड़ों की घटती संख्या ने बढ़ाई चिंता
इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) दीपक सिंह ने यहां बागवानी विभाग की एक बैठक के दौरान कहा कि ''अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में नूरजहां के संरक्षण के लिए वैज्ञानिक प्रयास तेज किए जाने चाहिए. दीपक सिंह ने अलीराजपुर जिले में आम के पेड़ों की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए वन विभाग को टिश्यू कल्चर की मदद से नूरजहां के नये पौधे तैयार करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि, ''नूरजहां आम के महज 10 फलदार पेड़ बचे हैं, हमने हार नहीं मानी है. हम अगले पांच वर्षों में पौधारोपण कर इनकी संख्या 200 तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.