मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ जा रही ट्रैवलर बस हादसे की शिकार, वाहन के परखच्चे उड़े, 12 लोग थे सवार - KUMBH DEVOTEES ACCIDENT IN INDORE

अहमदाबाद से महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर बस इंदौर में कंटेनर से टकराई. हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई.

KUMBH DEVOTEES ACCIDENT IN INDORE
महाकुंभ जा रही ट्रैवलर बस हादसे का शिकार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 4:37 PM IST

Updated : Feb 15, 2025, 5:08 PM IST

इंदौर: चंदन नगर थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैवलर बस की कंटेनर से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ट्रेवलर बस में कुल 12 लोग सवार थे, जो प्रयागराज कुंभ में जा रहे थे. इसी दौरान चंदन नगर थाना क्षेत्र में उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

अहमदाबाद से कुंभ जा रहे थे सभी यात्री

चंदन नगर थाना क्षेत्र के धार रोड पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें यात्रियों से भरी ट्रैवलर बस की कंटेनर से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. ट्रैवल बस में सवार सभी लोग अहमदाबाद से प्रयागराज जा रहे थे. इस घटना में 1 यात्री जय किसान की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चंदन थाना की पुलिस पहुंची. जिसके बाद हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया.

कंटेनर से टकराई प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर बस (ETV Bharat)

जवाहर टेकरी के पास हुआ हादसा

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया गया कि "एक ट्रैवलर बस जवाहर टेकरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है. जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हुई है और 11 लोग घायल हुए हैं. घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस घायलों के बयान के आधार पर घटना की जांच कर रही है."

Last Updated : Feb 15, 2025, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details