मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूरा एमपी हुआ पानी-पानी पर सूखा रह गया ये जिला, अब बढ़ेगा तापमान, उमस करेगी परेशान - Low Rainfall in Indore - LOW RAINFALL IN INDORE

प्रदेश के विभिन्न जिलों में इन दिनों लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं, तो वहीं प्रदेश का एक ऐसा जिला भी है जहां ठीक से बारिश नहीं होने से लोगों में चिंता है. हम बात कर रहे हैं मालवा के इंदौर की, जहां औसत बारिश भी नहीं हो सकी है. कुछ गिनती के दिनों को छोड़ दें तो इंदौर में हल्की बारिश ही हुई है. ऐसे में ये प्रदेश के बाकी जिलों के मुकाबले सूखा ही है.

LOW RAINFALL IN INDORE
इंदौर में अबतक 50 प्रतिशत बारिश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 7:50 PM IST

इंदौर :मालवा क्षेत्र के कुछ इलाकों में जहां जमकर मॉनसूनी बारिश हुई, तो वहीं इंदौर इंद्रदेव की नाराजगी झेल रहा है. इंदौर में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम बदल रहा है. इस मॉनसून में भी हल्की बारिश की वजह से शहरी क्षेत्र के अधिकांश हिस्से सूखे पड़े हुए हैं और तापमान में भी लगातार वृद्धि हो रही है. यहां लगातार छाए रहने वाले बादलों के बावजूद भी बारिश नहीं होने से शहरवासी चिंतित हैं.

मौसम की जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचएल खपेड़िया (Etv Bharat)

कम बारिश से बढ़ेगा तापमान

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचएल खपेड़िया ने कहा, '' आगामी दिनों में इंदौर के तापमान में और भी बढ़ोतरी हो सकती है. वर्तमान में जो तापमान 29 और 30 डिग्री बना हुआ है. वह आगामी दिनों में बढ़कर 30 से 31 डिग्री तक जा सकता है. वहीं 15 अगस्त तक इंदौर में लगातार हल्की बारिश भी देखने को मिलेगी. वहीं अब तक हुई वर्षा की अगर बात की जाए तो इंदौर में अब तक 18 इंच बारिश हो चुकी है, जो औसत से कम है.''

Read more -

एमपी में बारिश का 65 प्रतिशत कोटा पूरा, मॉनसून कमजोर होने के बावजूद पूर्वी मध्यप्रदेश में भारी बारिश

इंदौर में अबतक 50 प्रतिशत बारिश

गौरतलब है कि इंदौर का औसत बारिश का आंकड़ा लगभग 35 इंच है. वहीं अबतक इसकी आधी बारिश ही हुई है. जहां पड़ोसी जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है वहीं इंदौर का सूखा रहना चिंता सबब बन गया है. माना जा रहा है कि यदि जुलाई के बाद अगस्त में भी यहां पर्याप्त बारिश नहीं हुई तो भविष्य में इंदौर के लिए यह बड़ा संकट हो सकता है क्योंकि बारिश नहीं होने से भूमिगत जल का स्तर और नीचे चला जाएग. इसके अलावा फसलों को भी नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान बढ़ने से आगामी दिनों में इंदौर के लोगों को बेचैनी हो सकती है. इंदौर जिले का तापमान 30 से 31 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है, जिससे उमस परेशान कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details