मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीत के बाद सांसद शंकर लालवानी ने बांटे दो-दो हजार के नोट, इनाम लेने वाले नोट देखकर चौंके - Indore Lok Sabha Result Quiz - INDORE LOK SABHA RESULT QUIZ

लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद इंदौर के व्यापारी ने अपना वादा निभाया और बकायदा सांसद शंकर लालवानी के हाथों लोगों को पुरस्कृत कराया. इधर इनाम लेने वाले भी दो हजार का नोट देखकर चौंक पड़े.

INDORE UNIQUE COMPETITION
110 लोगों ने बताया जीत का अनुमानित आंकड़ा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 10:50 PM IST

इंदौर।लोकसभा चुनाव के बाद इंदौर लोकसभा सीट पर कितने वोटों से बीजेपी सांसद विजय होंगे, इसे लेकर इंदौर के एक व्यापारी ने अनूठी प्रतियोगिता की शुरुआत की थी और जब परिणाम आए तो जिन लोगों ने इस अनूठी प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया था उन्हें बाकायदा सांसद के द्वारा ₹2000 का नोट देकर पुरस्कृत करवाया.

जीत के बाद सांसद शंकर लालवानी ने बांटा इनाम (ETV Bharat)

सराफा कारोबारी ने आयोजित की थी प्रतियोगिता

इंदौर लोकसभा सीट कितने वोटो से जीतेंगे, इसको लेकर इंदौर के एक सराफा कारोबारी निर्मल वर्मा ने एक अनूठी प्रतियोगिता की शुरुआत की थी. इस प्रतियोगिता के तहत 9 लाख से 13 लाख वोट आने का एक अनुमानित नंबर दिया था. इसके बाद पूरे शहर से कई लोगों ने इस क्विज कांपिटिशन में पार्टिसिपेट किया और तकरीबन 1000 लोगों ने अलग-अलग तरह के नंबर जीत के बताए थे.

110 लोगों ने बताया जीत का अनुमानित आंकड़ा

110 लोगों ने 11 लाख प्लस से जीत का अनुमान बताया था और जब परिणाम आया तो शंकर लालवानी 11 लाख 75 हजार वोटों से जीते. इसके बाद इंदौर के सराफा कारोबारी निर्मल वर्मा ने 11 लाख प्लस से जीत का अनुमान बताने वाले 110 लोगों को एक अनोखा नोट देकर पुरस्कृत किया और विजेता को पुरुस्कृत करने के लिए शंकर लालवानी सराफा बाजार में पहुंचे.

रिजल्ट आने के बाद लोगों को मिला दो हजार का नोट (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

मोदी की जीत पर लगेगा जैकपॉट, मिलेगा ऐसा नोट हो जाएंगे दीवाने

इंदौर सीट पर बना देश का कभी ना टूटने वाला रिकॉर्ड, भाजपा के शंकर लालवानी पर जमकर बरसे वोट

विजेताओं को मिला 2000 रुपये का नोट

जिन लोगों ने इस अनोखी प्रतियोगिता में भाग लिया उन लोगों को ₹2000 का अनूठा नोट देकर सांसद शंकर लालवानी ने पुरस्कृत किया. बता दें इस 2000 के अनूठे नोट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र बना हुआ है. आमतौर पर नोट पर महात्मा गांधी का चित्र बना रहता है लेकिन इस अनूठे नोट पर महात्मा गांधी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी चित्र बना हुआ है साथ ही चांदी का वर्क भी किया हुआ है. यह नोट दिखने में काफी अच्छा लग रहा है. जिन लोगों ने इस प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट कर इनाम जीता है वह ये नोट पाकर काफी खुश नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details