इंदौर।लेडी डॉन सपना साहू अपना हुलिया बदलने में माहिर है, पिछले कई महीनों से पुलिस उसके पीछे पड़ी है लेकिन हर बार पुलिस को वह चकमा देकर फरार हो जाती है. इंदौर की रहने वाली सपना साहू कहां है इसकी जानकारी पुलिस के पास पहुंचती जरूर है लेकिन उसके पहले ही वह वहां से निकल जाती है और पुलिस हाथ मलते रह जाती है. अब थक हार कर पुलिस ने उस पर इनाम घोषित कर दिया है. इस लेडी डॉन ने शहर के एक नामी स्टील कारोबारी को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर 2 करोड़ रुपये ऐंठ लिए थे. पुलिस इसे हनीट्रैप का मामला मानकर कार्रवाई में जुटी है.
दुष्कर्म के झांसे में फंसाकर 2 करोड़ रुपये ऐंठे
इंदौर के नामी कारोबारी के संपर्क में आई लेडी डॉन सपना साहू बहुत शातिर है. मालदार लोगों से दोस्ती की आड़ में दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देती है और जो इसके जाल में फंस गया उससे करोड़ों रुपये वसलू लेती है. ऐसे ही एक स्टील कारोबारी से इस लेडी डॉन ने दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी और 2 करोड़ रुपये ऐंठ लिए. इसके बाद भी जब इसकी डिमांड बढ़ती गई तो कारोबारी ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया.
लेडी डॉन के साथी गिरफ्तार
स्टील कारोबारी ने पलासिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई और उसके बाद चौकन्नी हुई पुलिस इसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पुलिस ने दुष्कर्म केस में फंसाकर 2 करोड़ रुपये ऐंठने के मामले में फिलहाल हनीट्रैप का मामला दर्ज किया है. इस लेडी डॉन ने कई लोगों के साथ मिलकर पूरी गैंग बना रखी है. इसके कई साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.