मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस लेडी डॉन से बच के रहना, अब पुलिस ने घोषित कर दिया इनाम - Lady Don Police Announces Reward - LADY DON POLICE ANNOUNCES REWARD

इंदौर के व्यापारी को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर 2 करोड़ रुपये ऐंठने वाली लेडी डॉन पुलिस के हाथ नहीं आ रही है. कई जगह पर छापेमार कार्रवाई के बाद हर बार पुलिस खाली हाथ वापस लौट रही है ऐसे में अब उस पर पुलिस ने इनाम की घोषणा कर दी है.

INDORE LADY DON SAPNA SAHU
इंदौरी की लेडी डॉन की तलाश में पुलिस की छापेमारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 5:38 PM IST

इंदौर।लेडी डॉन सपना साहू अपना हुलिया बदलने में माहिर है, पिछले कई महीनों से पुलिस उसके पीछे पड़ी है लेकिन हर बार पुलिस को वह चकमा देकर फरार हो जाती है. इंदौर की रहने वाली सपना साहू कहां है इसकी जानकारी पुलिस के पास पहुंचती जरूर है लेकिन उसके पहले ही वह वहां से निकल जाती है और पुलिस हाथ मलते रह जाती है. अब थक हार कर पुलिस ने उस पर इनाम घोषित कर दिया है. इस लेडी डॉन ने शहर के एक नामी स्टील कारोबारी को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर 2 करोड़ रुपये ऐंठ लिए थे. पुलिस इसे हनीट्रैप का मामला मानकर कार्रवाई में जुटी है.

पुलिस ने लेडी डॉन पर घोषित किया इनाम (ETV Bharat)

दुष्कर्म के झांसे में फंसाकर 2 करोड़ रुपये ऐंठे

इंदौर के नामी कारोबारी के संपर्क में आई लेडी डॉन सपना साहू बहुत शातिर है. मालदार लोगों से दोस्ती की आड़ में दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देती है और जो इसके जाल में फंस गया उससे करोड़ों रुपये वसलू लेती है. ऐसे ही एक स्टील कारोबारी से इस लेडी डॉन ने दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी और 2 करोड़ रुपये ऐंठ लिए. इसके बाद भी जब इसकी डिमांड बढ़ती गई तो कारोबारी ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया.

इंदौर की लेडी डॉन सपना साहू (ETV Bharat)

लेडी डॉन के साथी गिरफ्तार

स्टील कारोबारी ने पलासिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई और उसके बाद चौकन्नी हुई पुलिस इसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पुलिस ने दुष्कर्म केस में फंसाकर 2 करोड़ रुपये ऐंठने के मामले में फिलहाल हनीट्रैप का मामला दर्ज किया है. इस लेडी डॉन ने कई लोगों के साथ मिलकर पूरी गैंग बना रखी है. इसके कई साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:

युवती के 'हनीट्रैप' में फंसा ग्वालियर का व्यापारी, अश्लील वीडियो बनाकर कर दिया खेल

इंस्टाग्राम पर नाबालिग की AI टूल्स से बनाई अश्लील फोटो, ब्लैकमेल कर रहे लखनऊ के युवक को एमपी पुलिस ने पकड़ा

पुलिस ने की इनाम की घोषणा

पलासिया टीआई मनीष मिश्रा ने बताया कि "सपना साहू की गैंग में शामिल बदमाश मदन राजपूत को पुलिस ने होशंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. तिलक नगर इलाके में कारोबारी के साथ मारपीट करने के मामले भी मदन का नाम सामने आया है. फिलहाल लेडी डॉन को पकड़ने के लिए पुलिस ने 3 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है. उसकी तलाश में कई टीम विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही हैं. पुलिस ने इस गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details