मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये हैं मध्यप्रदेश के परचून वाले मंत्रीजी, धनतेरस से दीपावली तक चलाते हैं किराना दुकान - INDORE VIJAYVARGIYA SHOP

मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय परचून की दुकान भी चलाते हैं. हर साल की भांति वह दीपावली पर अपनी दुकान पर पहुंचे.

INDORE VIJAYVARGIYA SHOP
ये हैं मध्यप्रदेश के परचून वाले मंत्रीजी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 7:22 PM IST

Updated : Oct 30, 2024, 12:55 PM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सिर्फ मंत्री या भाजपा के वरिष्ठ नेता ही नहीं बल्कि वह इंदौर के एक किराना व्यवसायी भी हैं, जो हर साल अपने पिता द्वारा खोली गई किराने की दुकान का ऋण उतारने दीपावली पर दुकान संभालते हैं. मंगलवार को विजयवर्गीय धनतेरस के दिन अपनी नंदा नगर स्थित दुकान पर पहुंचे और ग्राहकों को सामान दिया. विजयवर्गीय का कहना है "ये ग्राहक नहीं बल्कि हमारे परिवार के सदस्य हैं. इन लोगों से हमारा पुराना रिश्ता है."

68 साल पहले कैलाश के पिता ने खोली थी दुकान

दरअसल, 68 साल पहले नंदा नगर में रहते हुए मिल मजदूर शंकर दयाल विजयवर्गीय द्वारा गली नंबर 9 में यह दुकान खोली गई. उस जमाने में कॉलोनी के लोग यहां से किराना सामान खरीदते थे. धीरे-धीरे ये दुकान अच्छी चल पड़ी. इसी के दुकान के साथ विजयवर्गीय का परिवार भी समृद्धि के शिखर पर पहुंचा लेकिन खुद विजयवर्गीय का मानना है "जिस दुकान की बदौलत उनका घर चलता है, उस दुकान का परिवार पर ऋण है, जिसे उतारने के लिए वह हर साल धनतेरस रूप चौदस और दीपावली पर अपने नंदा नगर स्थित पैतृक मोहल्ले में पहुंचकर अपनी दुकान खुद संभालते हैं."

अपनी परचून की दुकान पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (ETV BHARAT)

ALSO READ :

डबल डेकर बस में सवार कैलाश विजयवर्गीय, बोले-महिलाओं के लिए चलेगी पिंक बस

कैलाश विजयवर्गीय का 25 साल का अलर्ट, कैबिनेट मंत्री ने यंग जेनेरेशन को चेताया

तीसरी पीढ़ी के ग्राहक दुकान पर आते हैं

विजयवर्गीय बताते हैं "न केवल वे बल्कि उनकी दुकान पर अब भी तीसरी पीढ़ी के स्थाई ग्राहक आते हैं, जो अब उनके परिवार की तरह ही हैं. दुकान पर आने वाले ग्राहक हम पर भरोसा करते हैं. लोग भी इस अवसर का इंतजार करते हैं कि दीपावली पर्व पर कैलाश विजयवर्गीय के हाथों सामग्री खरीदेंगे." उन्होंने कहा इस बार दीपावली पर खासा उत्साह है लोग लोकल फॉर वोकल के नारे के अनुरूप भारतीय और स्थानीय सामग्री ही खरीद रहे हैं, जो काफी सुखद संकेत हैं.

Last Updated : Oct 30, 2024, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details