इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शहर काजी ने इमामों नया काम सौंपा है. मदरसों के तमाम इमामों को नशा बेचने वालों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इंदौर में नशा के खिलाफ प्रशासन लगातार सख्त एक्शन कर रहा है. वहीं पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से संबोधित करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी.
शहर काजी बोले-टांगें तुड़वा दो
इंदौर जिले में नशे की सप्लाई और बेचने वालों के खिलाफ जहां पुलिस कार्रवाई कर रही है, वहीं समय-समय पर कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी नशा बेचने वालों के खिलाफ अलग-अलग तरह की बयानबाजी कर चुके हैं. इसी कड़ी में इंदौर के शहर काजी डॉक्टर इरशाद अली का एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह भी नशा के खिलाफ बातें करते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर इरशाद अली वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि "मुझे नशा बेचने वालों के बारे में जानकारी दे दो, मैं उनकी टांगें तुड़वा दूंगा."
शहर काजी ने दी सख्त हिदायत (ETV Bharat) इमामों को लिस्ट तैयार करने के निर्देश
शहर काजी डॉक्टर इरशाद अली इंदौर के एक मुस्लिम कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने समाजसेवियों के बीच इस बात को रखा था. साथ ही शहर काजी अली ने मस्जिदों के इमाम को भी इस बात को लेकर निर्देश दे दिए हैं, कि वह अपने-अपने क्षेत्र में नशा बेचने वालों की सूची तैयार करें. इरशाद अली का तो यह भी कहना है कि "नशा बेचने वालों के कारण जिन बच्चों में नशे की लत पड़ चुकी है. उनके पूरे परिवार खत्म हो गए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पैर तोड़ने की ही बात कही जाएगी. उन्हें कोई हार पहनाने की बात तो नहीं की जाएगी.
कैलाश विजयवर्गीय ने प्रशासन को दी थी चेतावनी
गौरतलब है कि अवैध नशा के खिलाफ नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहले ही दो टूक बोल चुके हैं. अक्टूबर महीने में कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर प्रशासन को चेतावनी देते हुए "शहर में नशा तस्करी करने वाले आरोपियों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी." जिसके बाद प्रशासन ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए कई तस्करों को पकड़ा था. वहीं अब इस क्रम में शहर काजी और इमाम भी आगे बढ़ रहे हैं.