मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिटाई से नाराज कर्मचारियों ने रोका निर्माण कार्य, इंदौर इच्छापुर हाईवे प्रोजेक्ट अधर में लटका - Indore Ichhapur Highway Work Stop

इंदौर इच्छापुर हाईवे के निर्माण कार्य के दौरान शुक्रवार को की गई ब्लास्टिंग से घरों को नुकसान पहुंचा था. जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. जिस पर कर्मचारियों ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई से असंतुष्ट कर्मचारियों ने रविवार को हाईवे के निर्माण का काम बंद कर दिया है.

INDORE ICHHAPUR HIGHWAY WORK STOP
कंपनी के कर्मचारियों ने रोका हाईवे का निर्माण कार्य (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 5:29 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 6:55 PM IST

इंदौर:इंदौर इच्छापुर हाईवे का निर्माण कार्य विवादों की भेट चढ़ता नजर आ रहा है. महू के सिमरोल के समीप तलाई नाका पर चल रहा काम. निर्माण कंपनी के कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है. कर्मचारियों का कहना है कि "जब तक सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती और कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं होती, तब तक काम बंद रहेगा."

ग्रामीणों ने कर्मचारियों को पीटा

दरअसल, सिमरोल के तलाई नाका के समीप हाईवे निर्माण और टनल निर्माण का कार्य जारी है. शुक्रवार को ब्लास्टिंग के दौरान मिस फायर हो गया था. जिसमें बड़े बड़े पत्थर ग्रामीणों के मकान तक आ गिरे थे और मकानों में नुकसान भी हुआ था. जिसके बाद ग्रामीणों ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की और कंपनी के ऑफिस में भी तोड़फोड़ की थी. मारपीट के दौरान कंपनी के कर्मचारियों को चोटें भी आई थी.

पिटाई से नाराज कर्मचारियों ने रोका निर्माण कार्य (ETV Bharat)

कर्मचारियों ने किया काम बंद

शुक्रवार को हुए घटनाक्रम के बाद कंपनी के कर्मचारियों ने सिमरोल थाने पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अब तक कोई वैधानिक कार्रवाई और मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई. जिसके बाद कंपनी के समस्त कर्मचारियों ने रविवार को कार्य बंद कर दिया है. कंपनी के प्रोजेक्ट हेड नागेश्वर राव के अनुसार कर्मचारियों का कहना है कि "कार्य के दौरान जब अधिकारी सुरक्षित नहीं हैं, तो कर्मचारियों के लिए किस तरह की सुरक्षा होगी. प्रशासन भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा इसलिए काम बंद किया गया है."

यहां पढ़ें...

ब्लास्टिंग के चलते ग्रामीणों के घरों में हुआ नुकसान, बाल बाल बचे लोग, इंदौर इच्छापुर हाईवे का निर्माण रुका

राजधानी में रॉकेट की स्पीड से चलेंगी गाड़ियां, करोड़ों की लागत से बन रहा फ्लाईओवर

आरोपियों की पहचान होने पर की जाएगी कार्रवाई

सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि "जिन लोगों द्वारा मारपीट की गई है. जब तक उन पर वैधानिक कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक काम बंद रहेगा." हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि "मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान की जा रही है. कंपनी द्वारा सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए गए हैं. पहचान के बाद जल्द ही कार्रवाई की जाएगी."

Last Updated : Sep 29, 2024, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details