इंदौर:इंदौर इच्छापुर हाईवे का निर्माण कार्य विवादों की भेट चढ़ता नजर आ रहा है. महू के सिमरोल के समीप तलाई नाका पर चल रहा काम. निर्माण कंपनी के कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है. कर्मचारियों का कहना है कि "जब तक सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती और कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं होती, तब तक काम बंद रहेगा."
ग्रामीणों ने कर्मचारियों को पीटा
दरअसल, सिमरोल के तलाई नाका के समीप हाईवे निर्माण और टनल निर्माण का कार्य जारी है. शुक्रवार को ब्लास्टिंग के दौरान मिस फायर हो गया था. जिसमें बड़े बड़े पत्थर ग्रामीणों के मकान तक आ गिरे थे और मकानों में नुकसान भी हुआ था. जिसके बाद ग्रामीणों ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की और कंपनी के ऑफिस में भी तोड़फोड़ की थी. मारपीट के दौरान कंपनी के कर्मचारियों को चोटें भी आई थी.
कर्मचारियों ने किया काम बंद
शुक्रवार को हुए घटनाक्रम के बाद कंपनी के कर्मचारियों ने सिमरोल थाने पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अब तक कोई वैधानिक कार्रवाई और मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई. जिसके बाद कंपनी के समस्त कर्मचारियों ने रविवार को कार्य बंद कर दिया है. कंपनी के प्रोजेक्ट हेड नागेश्वर राव के अनुसार कर्मचारियों का कहना है कि "कार्य के दौरान जब अधिकारी सुरक्षित नहीं हैं, तो कर्मचारियों के लिए किस तरह की सुरक्षा होगी. प्रशासन भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा इसलिए काम बंद किया गया है."