ETV Bharat / state

जीतू पटवारी का मोहन यादव पर तंज, लंदन में उद्योगपतियों से करेंगे राम-लक्ष्मण की बातें - JITU PATWARI ATTACK MOHAN YADAV

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन्वेस्टर समिट को लेकर उठाए सवाल, किसानों के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

JITU PATWARI ATTACK MOHAN YADAV
जीतू पटवारी का मोहन यादव पर तंज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2024, 2:20 PM IST

Updated : Nov 17, 2024, 2:26 PM IST

भोपाल: राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विदेश यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने कहा, ''इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपए बहाने मुख्यमंत्री अब विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. लंदन में जाकर वह उद्योगपतियों को धार्मिक भाषण ही देंगे. वहां भी उज्जैन के प्राचीन काल और राम और लक्ष्मण की बात करेंगे.'' उधर जीतू पटवारी के बयान पर भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है.

इन्वेस्टर समिट को लेकर उठाए सवाल

पत्रकारों से रूबरू हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ''इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपए बहाने मुख्यमंत्री अब विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. लंदन में जाकर वह उद्योगपतियों को धार्मिक भाषण ही देंगे. वहां भी उज्जैन के प्राचीन काल, राम और लक्ष्मण की बात करेंगे. इन्वेस्टर समिट के नाम पर मध्य प्रदेश में कितना निवेश हुआ, कितने उद्योग स्थापित हुए और कितने लोगों को रोजगार मिला, इसकी जानकारी सरकार को जनता के सामने रखनी चाहिए'' इस मामले पर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री विदेश में राम और कृष्ण के चरित्र का वर्णन करें तो आखिर कांग्रेस को इसमें आपत्ति क्या है. कांग्रेस का चरित्र ही भगवान राम विरोधी है और वही चरित्र फिर जीतू पटवारी ने दिखाया है.'

जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (ETV Bharat)

तबादलों का अड्डा बना मध्य प्रदेश

जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला. जीतू पटवारी ने कहा, ''मध्य प्रदेश का वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया है. मध्य प्रदेश में हर तीसरे दिन अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं. प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने के बाद 68 बार अधिकारियों के तबादले हो चुके है. इतने बड़े स्तर पर तबादले होना यह बताता है कि प्रदेश में ट्रांसफर-पोस्टिंग की फैक्ट्री चल रही है. दिन में तबादले पोस्टिंग के रेट तय होते हैं और देर रात इसकी सूची जारी होती है. पिछले महीने के दौरान जितने भी आईएएस-आईपीएस की सूची जारी हुई वह सभी देर रात ही हुई थी. लगातार अधिकारियों के तबादले यह भी बताता है कि मुख्यमंत्री की प्रशासनिक क्षमता कमजोर है''

किसानों के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

जीतू पटवारी ने आगे कहा, ''प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी किए जाने का दावा किया था, लेकिन मध्य प्रदेश में किसानों से सोयाबीन ₹3500 में खरीदी जा रही है. कांग्रेस इसको लेकर जल्द ही प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करेगी. महाराष्ट्र चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि ₹6000 क्विंटल तक सोयाबीन खरीदा जाएगा, लेकिन जब इसी मुद्दे को लेकर मध्य प्रदेश में किसान धरना प्रदर्शन कर रही थी, तो प्रधानमंत्री से लेकर किसी भी भाजपा नेता ने बयान नहीं दिया. भाजपा सिर्फ किसानों को ठगना जानती है''

केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखेगी कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा,''बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट की काउंटिंग के पहले कांग्रेस भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों को काउंटिंग से हटाने की मांग को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखेगी. मध्य प्रदेश चुनाव आयोग को भी इस संबंध में पत्र लिखा था, लेकिन आयोग द्वारा उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया गया. इसके पहले विजयपुर के 68 मतदान केंद्रों पर पुर्नमतदान कराए जाने को लेकर भी मुख्य चुनाव पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब बताया गया कि आयोग को कांग्रेस का पत्र मिला ही नहीं. चुनाव आयोग का यह रवैया लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.''

भोपाल: राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विदेश यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने कहा, ''इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपए बहाने मुख्यमंत्री अब विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. लंदन में जाकर वह उद्योगपतियों को धार्मिक भाषण ही देंगे. वहां भी उज्जैन के प्राचीन काल और राम और लक्ष्मण की बात करेंगे.'' उधर जीतू पटवारी के बयान पर भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है.

इन्वेस्टर समिट को लेकर उठाए सवाल

पत्रकारों से रूबरू हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ''इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपए बहाने मुख्यमंत्री अब विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. लंदन में जाकर वह उद्योगपतियों को धार्मिक भाषण ही देंगे. वहां भी उज्जैन के प्राचीन काल, राम और लक्ष्मण की बात करेंगे. इन्वेस्टर समिट के नाम पर मध्य प्रदेश में कितना निवेश हुआ, कितने उद्योग स्थापित हुए और कितने लोगों को रोजगार मिला, इसकी जानकारी सरकार को जनता के सामने रखनी चाहिए'' इस मामले पर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री विदेश में राम और कृष्ण के चरित्र का वर्णन करें तो आखिर कांग्रेस को इसमें आपत्ति क्या है. कांग्रेस का चरित्र ही भगवान राम विरोधी है और वही चरित्र फिर जीतू पटवारी ने दिखाया है.'

जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (ETV Bharat)

तबादलों का अड्डा बना मध्य प्रदेश

जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला. जीतू पटवारी ने कहा, ''मध्य प्रदेश का वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया है. मध्य प्रदेश में हर तीसरे दिन अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं. प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने के बाद 68 बार अधिकारियों के तबादले हो चुके है. इतने बड़े स्तर पर तबादले होना यह बताता है कि प्रदेश में ट्रांसफर-पोस्टिंग की फैक्ट्री चल रही है. दिन में तबादले पोस्टिंग के रेट तय होते हैं और देर रात इसकी सूची जारी होती है. पिछले महीने के दौरान जितने भी आईएएस-आईपीएस की सूची जारी हुई वह सभी देर रात ही हुई थी. लगातार अधिकारियों के तबादले यह भी बताता है कि मुख्यमंत्री की प्रशासनिक क्षमता कमजोर है''

किसानों के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

जीतू पटवारी ने आगे कहा, ''प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी किए जाने का दावा किया था, लेकिन मध्य प्रदेश में किसानों से सोयाबीन ₹3500 में खरीदी जा रही है. कांग्रेस इसको लेकर जल्द ही प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करेगी. महाराष्ट्र चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि ₹6000 क्विंटल तक सोयाबीन खरीदा जाएगा, लेकिन जब इसी मुद्दे को लेकर मध्य प्रदेश में किसान धरना प्रदर्शन कर रही थी, तो प्रधानमंत्री से लेकर किसी भी भाजपा नेता ने बयान नहीं दिया. भाजपा सिर्फ किसानों को ठगना जानती है''

केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखेगी कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा,''बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट की काउंटिंग के पहले कांग्रेस भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों को काउंटिंग से हटाने की मांग को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखेगी. मध्य प्रदेश चुनाव आयोग को भी इस संबंध में पत्र लिखा था, लेकिन आयोग द्वारा उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया गया. इसके पहले विजयपुर के 68 मतदान केंद्रों पर पुर्नमतदान कराए जाने को लेकर भी मुख्य चुनाव पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब बताया गया कि आयोग को कांग्रेस का पत्र मिला ही नहीं. चुनाव आयोग का यह रवैया लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.''

Last Updated : Nov 17, 2024, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.