उज्जैन: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान एक बार फिर 2012 के विवादित 15 मिनट वाले बयान का जिक्र किया. ओवैसी ने इस बयान का संदर्भ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ चल रही जुबानी जंग में तंज के तौर पर लिया. यह बयान उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के उस बयान की याद दिलाता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो तो हम दिखा देंगे कौन ताकतवर है. इधर उज्जैन में भी साधु-संत इस बयान से नाराज हैं.
महामंडलेश्वर ने भरी हुंकार
बाबा महाकाल की नगरी के महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने असदुद्दीन ओवैसी के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि 'भारत में रहने वाले ऐसे दोनों लोगों पर मोदी सरकार को बैन लगाना चाहिए. ये लोग भारत के लिए नासूर हैं. इन लोगों की सभाओं पर बैन लगना चाहिए.'
महामंडलेश्वर ने चुनौती की स्वीकार
महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने कहा कि "15 मिनट पुलिस हटाने की बात कर रहे हैं. पुलिस तो हटी हुई है 15 मिनट नहीं 15 दिन देते हैं. चुनौती स्वीकार कर ली है. 800 साल मुगलों ने राज किया तब भी सनातन को खत्म नहीं कर पाए तो 15 मिनट में सनातन को खत्म कर दोगे. महाराणा प्रताप की संताने इस देश में अभी भी मौजूद हैं."
दोनों के खिलाफ करवाएंगे मामला दर्ज
महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने रिवाल्वर दिखाते हुए कहा कि "दोनों हैदराबादी भाइयों की चुनौती स्वीकार है. ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे. अगर और कोई हिंदू ऐसा बोलता तो अब तक मामला दर्ज हो जाता. ये दोनों सांप्रदायिक हिंसा को भड़ाने का काम करते हैं."
महाराष्ट्र में 16 सीट पर लड़ रही चुनाव
AIMIM महाराष्ट्र विधानसभा में 16 सीट पर चुनाव लड़ रही है. असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.
2012 में दिया था विवादित बयान
2012 में असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान में हम 25 करोड़ हैं और तुम 100 करोड़. अगर 15 मिनट पुलिस हटा दी जाए तो हम दिखा देंगे कि ताकतवर कौन है. इस बयान के बाद अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज हुआ था और वह जेल भी गए थे.