इंदौर: देश में जल संरक्षण के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों को लेकर दिल्ली में आयोजित 5वें नेशनल वाटर अवॉर्ड समारोह में इंदौर जिले को वेस्टर्न जोन में प्रथम पुरस्कार मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर जिले को वेस्टर्न जोन में बेस्ट जिला कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया. समारोह में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा और जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया.
1 लाख रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
पानी की कमी से जूझ रहे इंदौर में पिछले कुछ साल से पानी को सहेजने की मुहिम चलाई जा रही थी. इंदौर में गर्मी के दौरान नगर निगम और जिला प्रशासन ने घर-घर रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाए गए थे, जिनकी संख्या करीब 1 लाख तक पहुंची थी. किसी भी शहर में भूजल की स्थिति सुधारने के लिए यह एक परिणाम मूलक प्रयास था. जिसके कारण इंदौर को मंगलवार को पांचवें नेशनल वाटर अवॉर्ड समारोह में वेस्टर्न जोन का प्रथम पुरस्कार दिया गया है.
'नक्शे की स्वीकृति में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य'
इंदौर नगर निगम के आयुक्त शुभम वर्मा के मुताबिक "नगर में भूजल का स्तर बढ़ने के लिए अब मकान के नक्शे की स्वीकृति में भी रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा जिन घरों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगे हुए हैं उन्हें संपत्ति कर और जलकर में भी रियायत दी गई है. इसके अलावा शहर में अलग-अलग प्रकार से भूजल स्तर बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जिसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं. यही वजह है कि इंदौर जिले को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया है जो हर्ष का विषय है."