मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जादूगर इंदौर, 1 लाख घरों की छत पर पानी की खेती, दिल्ली बुला राष्ट्रपति ने दिया नेशनल अवॉर्ड

इंदौर को भूजल स्तर सुधार के लिए नेशनल वाटर अवॉर्ड दिया गया. शहर के 1 लाख घरों में रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम इंस्टॉल.

INDORE HONORED NATIONAL WATER AWARD
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर जिले को वेस्टर्न जोन में बेस्ट जिला कैटेगरी में दिया पहला पुरस्कार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 22, 2024, 3:57 PM IST

Updated : Oct 22, 2024, 4:52 PM IST

इंदौर: देश में जल संरक्षण के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों को लेकर दिल्ली में आयोजित 5वें नेशनल वाटर अवॉर्ड समारोह में इंदौर जिले को वेस्टर्न जोन में प्रथम पुरस्कार मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर जिले को वेस्टर्न जोन में बेस्ट जिला कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया. समारोह में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा और जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया.

1 लाख रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

पानी की कमी से जूझ रहे इंदौर में पिछले कुछ साल से पानी को सहेजने की मुहिम चलाई जा रही थी. इंदौर में गर्मी के दौरान नगर निगम और जिला प्रशासन ने घर-घर रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाए गए थे, जिनकी संख्या करीब 1 लाख तक पहुंची थी. किसी भी शहर में भूजल की स्थिति सुधारने के लिए यह एक परिणाम मूलक प्रयास था. जिसके कारण इंदौर को मंगलवार को पांचवें नेशनल वाटर अवॉर्ड समारोह में वेस्टर्न जोन का प्रथम पुरस्कार दिया गया है.

जल संरक्षण के क्षेत्र में इंदौर जिले को पहला पुरस्कार (ETV Bharat)

'नक्शे की स्वीकृति में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य'

इंदौर नगर निगम के आयुक्त शुभम वर्मा के मुताबिक "नगर में भूजल का स्तर बढ़ने के लिए अब मकान के नक्शे की स्वीकृति में भी रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा जिन घरों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगे हुए हैं उन्हें संपत्ति कर और जलकर में भी रियायत दी गई है. इसके अलावा शहर में अलग-अलग प्रकार से भूजल स्तर बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जिसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं. यही वजह है कि इंदौर जिले को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया है जो हर्ष का विषय है."

ये भी पढ़ें:

इंदौर में जलसंकट से बचने के लिए फ्रंट फुट पर आया प्रशासन, अब घरों पर लगाना होगा ये सिस्टम

9 कैटेगरी में संयुक्त विजेताओं सहित 38 विजेताओं को पुरस्कार

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सोमवार को 5 वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार के विजेताओं की सूची की घोषणा की थी. सर्वश्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार ओडिशा को दिया गया है. उत्तर प्रदेश को दूसरा और गुजरात और पुडुचेरी को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. जल शक्ति मंत्रालय के तहत 5 वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार, 2023 के लिए 9 कैटेगरी में संयुक्त विजेताओं सहित 38 विजेताओं की घोषणा की है। इनमें सर्वश्रेष्ठ राज्य, सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत, सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय, सर्वश्रेष्ठ स्कूल या कॉलेज, सर्वश्रेष्ठ उद्योग, सर्वश्रेष्ठ जल उपयोगकर्ता संघ, सर्वश्रेष्ठ संस्थान (स्कूल या कॉलेज के अलावा) और सर्वश्रेष्ठ नागरिक समाज शामिल हैं. इसके लिए कुल 686 आवेदन प्राप्त हुए थे. आवेदनों की जांच और मूल्यांकन एक जूरी समिति द्वारा किया गया.

Last Updated : Oct 22, 2024, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details