इंदौर: लसुड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एस आर कंपाउंड में एक बस बनाने वाले गोदाम में आगजनी की घटना सामने आई है. गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. गोदाम में बस की बॉडी रखी हुई थी. आगजनी के दौरान गोदाम में ब्लास्ट की आवाजें आ रहीं थी. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. गोदाम में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया है.
बस की बॉडी बनाने वाले गोदाम में लगी आग
पूरी घटना इंदौर के लसुडिया थाना क्षेत्र की है. लसुडिया थाना क्षेत्र में मौजूद एस आर कंपाउंड में हिमालय बस बॉडी बिल्डिंग के गोदाम में अचानक से आग लग गई. गोदाम में बस की बॉडी बनाने का काम होता था. यहां अलग-अलग तरह के बॉक्स रखे हुए थे साथ ही कुछ गैस की टंकियां भी रखी हुईं थी. वहीं बस को बनाने के लिए अलग-अलग तरह के और भी उपकरण रखे हुए थे. आगजनी के कारण उसमें से ब्लास्ट हो रहे थे. साथ ही आगजनी की घटना में पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया है.
करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक
आगजनी की घटना इतनी भीषण थी कि उसके धुएं को कई किलोमीटर दूर से आसानी से देखा जा सकता था. फिलहाल जैसे ही पूरे मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को लगी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है. वहीं ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गोदाम में करोड़ों रुपए का सामान रखा हुआ था, जो पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया है.