मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में बस के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान - Indore Godown Fire Broke Out

इंदौर के लसुड़िया क्षेत्र में स्थित बस की बॉडी बनाने वाले गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी की आग से निकलने वाला धुआं कई किलोमीटर दूर से आसमान में दिखाई दे रहा है. फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.

INDORE GODOWN FIRE BROKE OUT
बस की बॉडी बनाने वाले गोदाम में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 4:59 PM IST

इंदौर: लसुड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एस आर कंपाउंड में एक बस बनाने वाले गोदाम में आगजनी की घटना सामने आई है. गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. गोदाम में बस की बॉडी रखी हुई थी. आगजनी के दौरान गोदाम में ब्लास्ट की आवाजें आ रहीं थी. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. गोदाम में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया है.

आगजनी में करोड़ों रुपए का सामन जलकर हुआ खाक (ETV Bharat)

बस की बॉडी बनाने वाले गोदाम में लगी आग

पूरी घटना इंदौर के लसुडिया थाना क्षेत्र की है. लसुडिया थाना क्षेत्र में मौजूद एस आर कंपाउंड में हिमालय बस बॉडी बिल्डिंग के गोदाम में अचानक से आग लग गई. गोदाम में बस की बॉडी बनाने का काम होता था. यहां अलग-अलग तरह के बॉक्स रखे हुए थे साथ ही कुछ गैस की टंकियां भी रखी हुईं थी. वहीं बस को बनाने के लिए अलग-अलग तरह के और भी उपकरण रखे हुए थे. आगजनी के कारण उसमें से ब्लास्ट हो रहे थे. साथ ही आगजनी की घटना में पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया है.

आग बुझाने की जुटी फायर ब्रिगेड की टीम (ETV Bharat)

करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक

आगजनी की घटना इतनी भीषण थी कि उसके धुएं को कई किलोमीटर दूर से आसानी से देखा जा सकता था. फिलहाल जैसे ही पूरे मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को लगी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है. वहीं ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गोदाम में करोड़ों रुपए का सामान रखा हुआ था, जो पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया है.

यहां पढ़ें...

देवास में चलती इलेक्ट्रिक कार में आग, जलकर राख, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

बुरहानपुर में SBI के ATM में लगी भीषण आग, करारे करारे नोट हो गए स्वाहा

फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग

गोदाम में आग लगने की मुख्य वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया है. तकरीबन 15 से अधिक पानी के टैंकरों के माध्यम से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने में सफलता हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details