मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्मी ससुर के समर्थन में सास, पीड़ित बहू से कहा- यही तो सेवा है, सेवा करती रहो - Devilish act with daughter in law - DEVILISH ACT WITH DAUGHTER IN LAW

भोपाल में रहने वाली बहू ने इंदौर में रहने वाले अपने सास ससुर सहित पति के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. इस मामले में पुलिस तब दंग रह गई जब पीड़िता ने अपने बयान में अपनी सास की टिप्पणी का जिक्र किया.

DEVILISH ACT WITH DAUGHTER IN LAW
दुष्कर्मी ससुर के समर्थन में सास (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 3:26 PM IST

भोपाल/इंदौर :पीड़िता द्वारा दर्ज कराए गए इस मामले पर भोपाल पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस इंदौर की अन्नपूर्णा पुलिस को भेजा है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके ससुर द्वारा दुष्कर्म करने की बात जब उसने अपनी सास को बताई तो सास ने कहा कि यह सेवा है, करती रहो. वहीं इंदौर की अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने पूरे मामले में जांच के बाद सास, ससुर व महिला के पति समेत अन्य लोगों पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की बात कही है.

मामले की जानकारी देते एडिशनल डीसीपी आनंद यादव (Etv Bharat)

क्या है पूरा मामला?

भोपाल में रहने वाली एक बहू ने इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाले सास ससुर और पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए भोपाल पुलिस को शिकायत की. एडिशनल डीसीपी आनंद यादव के मुताबिक, '' अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाले सास ससुर और और पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़िता ने अपने बयानों में इस बात की जानकारी दी कि जब वह ससुर के पैर दबाने के लिए जाती थी इस दौरान ससुर ने उसके साथ अश्लील हरकत करने के साथ ही दुष्कर्म किया. जब इस बात की जानकारी उसने अपनी सास को बताई तो सास ने कहा कि यही तो सेवा है और ससुर की सेवा इसी तरह से करते रहो.''

अन्नपूर्णा थाना इंदौर (Etv bharat)

Read more -

देवास में 12 साल की मासूम से हैवानियत, पड़ोसी ने अकेला पाकर किया दुष्कर्म, मां को देखकर भागा

मायके जाकर दर्ज कराया मामला

एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने आगे कहा, '' पीड़िता ने इसके बाद पति को पूरे मामले की जानकारी दी तो पति ने भी इस तरह की बात कही. ऐसे में पति और सास की बातों से आहत होकर पीड़िता अपने मायके भोपाल चली गई और प्रकरण दर्ज कराया है. भोपाल पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर इंदौर की अन्नपूर्णा पुलिस को पूरे मामले में आगे कार्रवाई के लिए केस भेजा है. इंदौर की अन्नपूर्णा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी सास, ससुर व पति की खोज शुरू कर दी है. परिवार का एक बिजनेस है और अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है. ''

ABOUT THE AUTHOR

...view details