इंदौर.इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक व्यक्ति ने टोल टैक्स बचाने के लिए पुलिस की वर्दी पहनकर वहां से निकलने का प्रयास किया. लेकिन यातायात पुलिस ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में पता चला कि युवक टोल कर्मियों को चकमा देने के लिए बिना फास्ट टैग वाली गाड़ी लेकर निकलता था.
ऐसे पकड़ा गया नकली सब इंस्पेक्टर
दरअसल, स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर रौब झाड़ने के मामले में इससे पहले भी पुलिस द्वारा कई युवकों को वर्दी और हथियारों के साथ पकड़ा जा चुका है. ठीक इसी तरह का ये मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है. जहां यातायात पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी एक युवक पुलिस की हाफ वर्दी पहने मौके पर पहुंचा. यातायात पुलिस को उसकी टू स्टार वर्दी और नीचे पहनी हुई पेंट पर शक हुआ, जिसके बाद उसे पकड़कर विजयनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
ये भी पढ़ें : |