इंदौर।शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक की छत्तीसगढ़ निवासी युवक ने हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. मामले के अनुसार खाना बनाने को लेकर फैक्ट्री के दो कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक ने दूसरे के सिर पर टॉमी से वार कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. इससे फैक्ट्री के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
देर रात खाना बनाने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार हत्या की वारगात सांवेर रोड स्थित रिद्धि सिद्धि फैक्ट्री की है. ये पैक्ट्री सेक्टर डी में है. यहां पर काम करने वाले कर्मचारी धनप्रसाद अपने भतीजे के साथ यहां पर रहता था. एक अन्य कर्मी हरीश भी यहीं पर काम करता था. दोनों के बीच देर रात खाना बनाने की बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर हरीश ने धन प्रसाद के सिर पर लोहे की टॉमी से वार कर दिया, जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक धन प्रसाद सागर का रहने वाला है.
ALSO READ : |