मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में नहीं रुक रही ड्रग्स तस्करी, युवक गिरफ्तार, नेटवर्क का सुराग मिला - INDORE DRUG SMUGGLING

इंदौर पुलिस ने राजस्थान से ड्रग्स लाकर शहर में सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को दबोचा है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Indore Drug smuggling
इंदौर में नहीं रुक रही ड्रग्स तस्करी, युवक गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 2:08 PM IST

इंदौर:इंदौर में अन्य शहरों से लगातार ड्रग्स सप्लाई किया जा रहा है. पुलिस की इतनी सख्ती के बाद भी तस्कर लगातार अपने काम में जुटे हैं. खासकर राजस्थान के कुछ शहरों से इंदौर में लगातार ड्रग्स सप्लाई की जा रही है. इसी क्रम में इंदौर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को ड्रग्स के साथ पकड़ा है. जब उसकी तलाशी ली तो 12 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है.

पुलिस ने बाइक सवार का दूर तक पीछा कर पकड़ा

इंदौर में पुलिस संदिग्ध आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए देर रात तक वाहन चेकिंग करती है. इसी दौरान इंदौर की खजराना पुलिस ने स्टार चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान युवक को पकड़ा. पुलिस को देखकर युवक बाइक को घुमाकर दूसरे रास्ते से जाना लगा. इससे पुलिस को शंका हुई. पुलिस ने उसका पीछा कर रोका. पुलिस ने जब आरोपी शाहनवाज को रोका और उससे पूछताछ की तो वह जवाब नहीं दे पा रहा था. पुलिस ने उसकी जांच पड़ताल की तो एमडी ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए के आसपास आंकी जा रही है.

राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों से लाता है ड्रग्स

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है "आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले में कुछ और खुलासे हो सकते हैं." आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों से ड्रग्स को लेकर आया था और इंदौर में इसे सप्लाई करने वाला था. इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इंदौर में वह किसको ड्रग्स देने वाला था, इसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है. वह राजस्थान में जहां से ड्रग्स लेकर आया था, उसकी भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details