इंदौर।इंदौर की सिमरोल थाना पुलिस ने एंबुलेंस में मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक एंबुलेंस के माध्यम से बड़ी मात्रा में गांजा इंदौर में लाया जा रहा है. इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एक एंबुलेंस एपी 37 टीई 4301 को रोका और उसकी छानबीन की तो उसमें बोरियां मिली. बोरियों को खोलकर देखा तो उसमें गांजा पाया गया. पुलिस ने करीब 138 किलो गांजा बरामद किया है. इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए आंकी जा रही है.
पकड़े गए दोनों आरोपी उड़ीसा के रहने वाले
आंध्र प्रदेश से पासिंग एंबुलेंस के साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों पी किरण और डब्लू उर्फ बलराम को पकड़ा है. आरोपी मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाले हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वे उड़ीसा से किसके कहने पर गांजा इंदौर लेकर आ रहे थे. यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी ये गांजा इंदौर में किसको सप्लाई करने वाले थे. पुलिस को उम्मीद है कि इंदौर में इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |