इंदौर :डिजिटल हाउस अरेस्ट कर धमकी देकर मोटी रकम ऐंठने के मामले में इदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले के अनुसार इंदौर में एक महिला ने पुलिस में शिकायत की थी कि सायबर जालसाजों ने उसे हाउस अरेस्ट कर धमकी दी और उससे 46 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिए. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पड़ताल की तो पता चला कि ये राशि यूपी के कन्नौज के दो लोगों के खाते में ट्रांसफर हुई है. इसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने कन्नौज से दो लोगों को गिरफ्तार किया.
जालसाजों ने बिजनेसमैन की बहू से ठगे 46 लाख रुपये
इंदौर में एक बिजनेसमैन की बहू को हाउस अरेस्ट कर ठगी की गई थी. क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच के दौरान 42 बैंक एकाउंट को फ्रीज कराया और गहराई से पड़ताल की. इसके बाद इंदौर पुलिस ने कन्नौज में संचालित होने वाले फलाह दारने मदरसे के एकाउंट को फ्रीज कराया. साथ ही मदरसे के संचालक अली अहमद खान और उसके बेटे असद अहमद खान को गिरफ्तार किया. इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जानकारी उत्तरप्रदेश पुलिस को भी दी है. उत्तरप्रदेश पुलिस भी अपने स्तर पर जांच कर रही है.
इंदौर डीसीपी राजीव त्रिपाठी (ETV BHARAT) रकम जमा कराने के बदले 50 फीसदी कमीशन लेते थे मदरसा संचालक
जांच में पता चला है कि दोनों पिता पुत्र मदरसे के अकाउंट में ठगी की राशि ट्रांसफर करवाते थे. इसके बादले उन्हें 50 फीसदी कमीशन मिलता था. दोनों आरोपियों से पुलिस बारीकी से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार आरोपियों के उत्तर प्रदेश में कई और मदरसे भी संचालित होते हैं और उनकी भी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस ये भी जांच कर रही है कि आरोपियों ने ठगी की राशि का कहां-कहां इस्तेमाल किया. इंदौर डीसीपी राजीव त्रिपाठी ने बताया"डिजिटल हाउस अरेस्ट के मामले में दो मदरसा संचालकों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ जारी है. इनसे और भी कई मामले खुलने की संभावना है."