मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर बन गया देश का चौथा बेस्ट एयरपोर्ट, यात्री सुविधाओं में दिल्ली, हैदराबाद छूटे पीछे - DEVI AHILYA BAI HOLKAR AIRPORT

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से जारी रैकिंग में इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशन एयरपोर्ट देश का चौथा सबसे अच्छा एयरपोर्ट बन गया है.

INDORE AIRPORT 4TH RANKING IN INDIA
इंदौर बना देश का चौथा बेस्ट एयरपोर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 11:03 PM IST

इंदौर: देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट देश का चौथा सबसे अच्छा हवाई अड्डा बन गया है. बता दें इस साल लगातार दो तिमाही में 12वें पायदान पर रहने वाले इस एयरपोर्ट ने यात्री सुविधाओं में सुधार करने के बाद यह रैंक हासिल की है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सर्वे के अनुसार चेन्नई देश का नंबर 1 एयरपोर्ट बन गया है. जबकि गोवा को दूसरा और कोलकाता को तीसरा स्थान मिला है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जारी की रैंकिंग

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 2024 की तीसरी तिमाही, जुलाई से सितंबर की रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग सूची में इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट को 4.91 अंक हासिल हुआ है. इस अंक के साथ वह चौथे स्थान पर रहा. 4.93 अंकों के साथ चेन्नई पहले पायदान पर है. वहीं, गोवा 4.92 अंक हासिल कर दूसरे पायदान पर रहा.

ये भी पढ़ें:

सचिन पायलट ने कहा भगवान के नाम पर करते हैं वोटों की राजनीति, विजयपुर उप चुनाव में भरी हुंकार

बता दें कि, सर्वे के 31 बिंदुओं में से इंदौर ने 29 बिंदुओं पर अपने अंको में सुधार किया है. 2 बिंदु ऐसे रहे जिसमें दूसरी तिमाही से अंक कम रहे. चेक इन क्षेत्र ढूंढने में आसानी में 4.93 अंक मिले हैं, जो दूसरी तिमाही में मिले 4.94 से 0.01 कम है. वहीं स्क्रीनिंग से गुजरने में आसानी में भी 0.01 अंक कम हुए हैं.

पहले 12वें नंबर था इंदौर

हर तीन माह में एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआइ) एयरपोर्ट पर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं के आधार पर एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) रेटिंग जारी करता है. 2024 की पहली और दूसरी तिमाही में रेटिंग में इंदौर 12वें नंबर पर रहा था. यह रेटिंग यात्री सुविधाओं पर आधारित होती है. एयरपोर्ट पर बंद हुए रेस्टोरेंट समेत सभी शॉप्स खुल गए है. एयरपोर्ट परिसर की सफाई में सुधार हुआ है. टैक्सी की उपलब्धता पहले से आसान हुई है. डीजी यात्रा शुरू होने से चेक इन में आसानी होने के साथ वेटिंग टाइम कम हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details