इंदौर।इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Indore DAVV) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अब नकल के मामलों में कमी आई है. बीते वर्षों की तुलना में इस वर्ष आयोजित परीक्षाओं में नकल प्रकरणों की संख्या में कमी आने का कारण विश्वविद्यालय प्रबंधन की सख्ती को माना जा रहा है. डीएवीवी की विभिन्न परीक्षाओं में इस बार 325 के नकल प्रकरण बने, जबकि पूर्व के वर्षों में इनकी संख्या 700 पार हुआ करती थी. अब लगातार बरती जा रही सख्ती के चलते नकल के प्रकरणों में काफी कमी आई है. अधिकांश प्रकरणों में चेकिंग के समय ही परीक्षार्थियों के पास से नकल सामग्री जब्त की गई. व्यवस्था के तहत करीब 65 प्रतिशत परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सीसीटीवी लगाए गए.
क्या कहता है डीएवीवी प्रबंधन
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण डॉ.अशेष तिवारी के अनुसार "परीक्षाओं में नकल प्रकरणों में कमी आई है. सख्ती से नकल रोकने की कवायद, उड़नदस्ता व परीक्षा आब्जर्वर का गठन, जांच व्यवस्था में बदलाव के चलते नकल प्रकरणों में कमी आई है. वहीं बच्चों द्वारा भी धीरे-धीरे पढ़ाई की और ध्यान दिए जाने को लेकर भी नकल प्रकरणों में कमी आ रही है."
ALSO READ: |