मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डांसिंग कॉप के जबरा फैन हुए आनंद महिंद्रा, ट्वीट कर लिखा-कोई काम बोरिंग नहीं - Indore Dancing Cop Ranjit Singh - INDORE DANCING COP RANJIT SINGH

इंदौर के डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर ट्रैफिक पुलिस कर्मी रणजीत सिंह के फैन उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "कोई काम बोरिंग नहीं होता है."

Indore Dancing Cop Ranjit Singh
डांसिंग कॉप के जबरा फैन हुए आनंद महिंद्रा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 12:32 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के ट्रैफिक पुलिस कर्मी रणजीत सिंह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर वह सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार मशहूर बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने उनका वीडियो ट्वीट कर उनकी हौसला अफजाई की है. ट्रैफिक पुलिस कर्मी रणजीत सिंह का अलग अंदाज से ट्रैफिक कंट्रोल करने का तरीका सबकों खूब भाता है. इसीलिए लोग उनको पसंद भी खूब करते हैं. उनके वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने की सराहना

इंदौर के ट्रैफिक पुलिस कर्मी रंजीत सिंह अपनी अलग डांस स्टेप से ट्रैफिक को संभालते हुए इंदौर हाई कोर्ट पर नजर आते हैं. इसी अलग डांस स्टेप के कारण वह देशभर में डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर भी है. वहीं डांसिंग कॉप को भी हमेशा सुर्खियों में बने रहने की आदत बन गई है. इस बार देश के बड़े बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने उनका डांस करते जिस तरह से वह ट्रैफिक को संभालते हैं उसका वीडियो ट्वीट कर उनकी हौसला अफजाई की है.

यहां पढ़ें...

इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे 20 से ज्यादा 'रणजीत सिंह', डांस कर लोगों को कर रहे जागरुक

इंदौर के Dancing Cop लद्दाख के जवानों को सिखा रहे हैं स्पेशल ट्रैफिक स्टेप देखें वीडियो

कई सेलेब्रिटी कर चुकें हैं हौसला अफजाई

ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंहका कहना है कि "यह मेरे लिए गर्व की बात है कि इस तरह से मेरी हौसला अफजाई की गई है. जिस तरह से मेरे द्वारा ट्रैफिक संभाला जाता है उसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है. उसके बाद देशभर में ट्रैफिक के प्रति लोगों की अवेयरनेस बढ़ेगी." ट्रैफिक को लेकर जिस तरह से इंदौर के रणजीत सिंह अलग-अलग तरह से डांस कर ट्रैफिक संभालते हैं. उनके वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कई सेलेब्रिटियों ने भी उनके वीडियो ट्वीट कर हौसला अफजाई की है. वहीं अब इस लिस्ट में बिजनेस मैन आनंद महिंद्रा भी जुड़ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details