इंदौर: क्राइम ब्रांच पुलिस में एक सीनियर सिटीजन ने 15 लाख रुपये ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया कि व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भतीजे का नाम लेकर ठग ने 15 लाख रुपये ठग लिए. फिलहाल इस पूरे मामले में प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
15 लाख रुपये कर दिए अकाउंट में ट्रांसफर
75 वर्षीय सीनियर सिटीजन ने इंदौर क्राइम ब्रांच में 15 लाख की ठगी की शिकायत की है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "एक बुजुर्ग ने 15 लाख की ठगी की शिकायत की है. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके व्हाट्सएप पर फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को फरियादी का भतीजा बताया जो ऑस्ट्रेलिया में रहता है. साथ ही उसने कहा कि उसका वीजा खत्म होने पर ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ केस कर उसे जेल भेज दिया जा रहा है. साथ ही उस व्यक्ति ने बुजुर्ग को यह भी कहा कि यदि 15 लाख रुपये इन्हें तत्काल दे दूंगा तो यह मुझे छोड़ देंगे."
पीड़ित ने यह भी पुलिस को जानकारी दी कि "ऑस्ट्रेलिया में उनकी पत्नी के बहन का बेटा रहता है. इसके कारण बुजुर्ग उसकी बातों में आ गए और उन्होंने अपने अकाउंट से 15 लाख रुपये फोन करने वाले व्यक्ति ने जो अकाउंट नंबर बताया था उसमें ट्रांसफर कर दिए."
'शंका होने पर बताया गला खराब है'
शिकायत में बुजुर्ग ने बताया कि इस दौरान फोन करने वाले व्यक्ति की आवाज से शंका हुई तो और जब उससे पूछा तो उसने कहा कि मेरा गला खराब हो रहा है और आप जल्दी ही रुपये ट्रांसफर कर दीजिए. इसके चलते बुजुर्ग ने बिना किसी को जानकारी दिए तत्काल भतीजा बनकर पैसे की डिमांड करने वाले व्यक्ति के द्वारा बताए एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए. फिलहाल जब उन्होंने पैसे ट्रांसफर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भतीजे के बारे में पत्नी की बहन से जानकारी ली, तो उन्होंने ऑनलाइन तरीके से भतीजे से बुजुर्ग की बात करवा. इसके बाद बुजुर्ग को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी लगी और उन्होंने पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच को की.