इंदौर।शहर में लगातार साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर मोटी रकम ऐंठी जा रही है. एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया "कनाड़िया क्षेत्र में रहने वाले धनंजय तिवारी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. फरियादी ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए ऑफर मिला था. जिसके आधार पर उन्होंने ट्रेडिंग अकाउंट बनाया. जालसाजों ने उनसे एक ऐप भी डाउनलोड कराया जिससे ट्रेडिंग शुरू हुई."
अकाउंट में प्रॉफिट दिखाया, विड्रॉल किया तो जीरो
शिकायत में बताया गया है कि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्ट कर उन्हें खाते में प्रॉफिट शो कराया गया. ये रकम लगातार बढ़ती जा रही थी. लालच में आकर उन्होंने उन्होंने कुल 29 लाख रुपए से अधिक ट्रेडिंग में लगा दिए. जब उन्होंने विड्रॉल करने का सोचा तो अकाउंट में कुछ भी नहीं निकला. सिर्फ ट्रेडिंग ऐप में ही उन्हें मुनाफा दिख रहा था. तब उन्हें यह लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. इसके बाद धनंजय ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
ALSO READ : |