मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शेयर मार्केट में ये कैसी ट्रेडिंग, एकाउंट में तगड़ा प्रॉफिट शो, विड्रॉल किया तो जीरो - Indore Cyber Crime - INDORE CYBER CRIME

इंदौर में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग व इन्वेंस्टमेंट के नाम पर लोगों के साथ दोखाधड़ी की जा रही है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया. जालसाजों ने एक व्यक्ति से 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Indore Cyber Fraud
इंदौर में ज्वैलर्स के खिलाफ गबन का मामला दर्ज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 4:14 PM IST

इंदौर।शहर में लगातार साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर मोटी रकम ऐंठी जा रही है. एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया "कनाड़िया क्षेत्र में रहने वाले धनंजय तिवारी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. फरियादी ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए ऑफर मिला था. जिसके आधार पर उन्होंने ट्रेडिंग अकाउंट बनाया. जालसाजों ने उनसे एक ऐप भी डाउनलोड कराया जिससे ट्रेडिंग शुरू हुई."

अकाउंट में प्रॉफिट दिखाया, विड्रॉल किया तो जीरो

शिकायत में बताया गया है कि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्ट कर उन्हें खाते में प्रॉफिट शो कराया गया. ये रकम लगातार बढ़ती जा रही थी. लालच में आकर उन्होंने उन्होंने कुल 29 लाख रुपए से अधिक ट्रेडिंग में लगा दिए. जब उन्होंने विड्रॉल करने का सोचा तो अकाउंट में कुछ भी नहीं निकला. सिर्फ ट्रेडिंग ऐप में ही उन्हें मुनाफा दिख रहा था. तब उन्हें यह लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. इसके बाद धनंजय ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया (ETV BHARAT)

ALSO READ :

ले डूबा क्विक प्रॉफिट का लालच, टेलीग्राम के जरिए 9 लाख की ठगी, आप भी हो सकते हैं शिकार

रिटायर्ड अफसर से ढाई करोड़ की ठगी, सावधान! सायबर जालसाजों ने ऐसे फंसाया जाल में

इंदौर में ज्वैलर्स के खिलाफ गबन का मामला दर्ज

उधर, एक अन्य मामले में ज्वैलर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक "कर्नाटका बैंक के मैनेजर द्वारा शिकायत के आधार पर शहर के डिवाइन ज्वैलर्स के संचालक दिलीप सोनी उनकी पत्नी पूनम सोनी, बेटी कंचन सोनी, पार्टनर गौरी शंकर और राजेश सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है." इस मामले में दो अलग-अलग आवेदन दिए गए थे. इसमें बताया गया कि डिवाइन ज्वैलर्स के संचालकों द्वारा 7 करोड रुपए से अधिक की राशि ली गई, जिसे उन्होंने गबन कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details