मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर का खर्च चलाने के लिए पति से मांगे रुपए, पत्नी पर ब्लैड से किया हमला - इंदौर में महिला अपराध

Indore husband attack wife : इंदौर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर ब्लैड से जानलेवा हमला किया. पत्नी उससे घर चलाने के लिए पैसे मांग रही थी. जिस पर पति ने अपना आपा खो दिया.

husband attack his wife with blade
पत्नी पर ब्लैड से किया हमला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 1:25 PM IST

इंदौर।शहर में पति-पत्नी के बीच विवाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले पति ने अपनी पत्नी पर ब्लेड मारकर घायल कर दिया. गंभीर घायल अवस्था में महिला को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

पति के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस के अनुसार चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने पति कल्लू उर्फ जाबिर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है. पीड़िता शाइस्ता मंसूरी ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि उसने अपने पति से घर खर्च के लिए पैसे मांगे थे. इसी बात पर उसका पति नाराज हो गया और मारपीट पर उतारू हो गया. इसी दौरान पति ने अपने पास मौजूद ब्लेड से महिला की नाक आंख और सिर पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

पति की तलाश

हमले में गभीर रूप से घायल महिला जैसे तैसे कर पति के घर से निकली और इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने महिला शाइस्ता मंसूरी की शिकायत पर आरोपी पति कल्लू उर्फ जाबिर के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल के मुताबिक आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस भेजी गई लेकिन वह मौके से फरार मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details