मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फार्मा कंपनी के मालिक से करोड़ों की ठगी, इंदौर में छुपकर बैठे थे आरोपी, बिल से दबोच लाई क्राइम ब्रांच

Indore Police Arrest fraud accused: भोपाल के फार्मा कंपनी के मालिक के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी इंदौर क्राइम ब्रांच ने हत्थे चढ़ गए हैं. अब भोपाल पुलिस इंदौर आकर आरोपियों को अपने साथ लेकर जाएगी.

Indore Police Arrest fraud accused
इंदौर में ठगी के आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 12:27 PM IST

इंदौर। इंदौर पुलिस के हाथ बड़ा सफलता लगी है. पुलिस ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले काफी सालों से फरार चल रहे थे. भोपाल पुलिस ने पिछले दिनों इंदौर पुलिस को दोनों आरोपियों के बारे में जानकारी दी थी कि वह इंदौर में शरण लिये हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब जल्द भोपाल पुलिस आरोपियों को अपने साथ लेकर जाएगी.

फार्मा कंपनी के मालिक से ठगी

जानकारी के मुताबिक, भोपाल के एक फार्मा कंपनी के मालिक के साथ कम ब्याज दरों पर करोड़ों रुपए लोन दिलाने का झूठ बोलकर लेटर ऑफ क्रेडिट एवं सिक्योरिटी लोन आदि के नाम पर एक करोड़ 70 लाख रुपए की ठगी की गई है. फरियादी की शिकायत पर भोपाल की अयोध्या नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. प्रकरण दर्ज होते ही दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए.

इंदौर में रह रहे थे आरोपी

भोपाल पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस को इस बात की जानकारी लगी कि दोनों आरोपी इंदौर में छुपे हुए हैं. इस पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने आलोक कुमार राव और गौरव को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं दोनों को पकड़ने की जानकारी इंदौर क्राइम ब्रांच ने भोपाल पुलिस को दे दी है. जल्द ही भोपाल पुलिस इंदौर आकर दोनों आरोपियों को यहां से लेकर जाएगी.

Also Read:

सावधान! सायबर ठगों ने ग्वालियर की रिटायर्ड महिला प्रोफेसर से ठगे 51लाख रुपये, देखें-ऐसे फंसाया जाल में

सावधान! उज्जैन में हैरान करने वाली ठगी, पति की मौत के बाद महिला को झांसा देकर इंश्युरेंस के 29 लाख हड़पे

हैलो, क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं...असली पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी पुलिस अधिकारी, जानिये कैसे हुई गिरफ्तारी

आरोपियों से पूछताछ जारी

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक,''पूरे ही मामले में फरार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह इंदौर में कितने दिनों से रह रहे थे और कौन लोग उनकी मदद कर रहे थे.''बता दें कि इंदौर पुलिस पहले भी कई फरार आरोपी को पकड़कर अन्य शहरों और प्रदेश की पुलिस के हवाले कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details