इंदौर। इंदौर पुलिस के हाथ बड़ा सफलता लगी है. पुलिस ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले काफी सालों से फरार चल रहे थे. भोपाल पुलिस ने पिछले दिनों इंदौर पुलिस को दोनों आरोपियों के बारे में जानकारी दी थी कि वह इंदौर में शरण लिये हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब जल्द भोपाल पुलिस आरोपियों को अपने साथ लेकर जाएगी.
फार्मा कंपनी के मालिक से ठगी
जानकारी के मुताबिक, भोपाल के एक फार्मा कंपनी के मालिक के साथ कम ब्याज दरों पर करोड़ों रुपए लोन दिलाने का झूठ बोलकर लेटर ऑफ क्रेडिट एवं सिक्योरिटी लोन आदि के नाम पर एक करोड़ 70 लाख रुपए की ठगी की गई है. फरियादी की शिकायत पर भोपाल की अयोध्या नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. प्रकरण दर्ज होते ही दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए.
इंदौर में रह रहे थे आरोपी
भोपाल पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस को इस बात की जानकारी लगी कि दोनों आरोपी इंदौर में छुपे हुए हैं. इस पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने आलोक कुमार राव और गौरव को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं दोनों को पकड़ने की जानकारी इंदौर क्राइम ब्रांच ने भोपाल पुलिस को दे दी है. जल्द ही भोपाल पुलिस इंदौर आकर दोनों आरोपियों को यहां से लेकर जाएगी.
Also Read: |