इंदौर। लोकसभा चुनाव के कांग्रेसी प्रत्याशी रहे अक्षय बम की गिरफ्तारी के लिए कांग्रेस अब भी कोई मौका छोड़ने को तैयार नहीं है. गुरुवार को कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने अक्षय बम की गिरफ्तारी के लिए ट्वीट करके पुलिस को बताया कि 307 का आरोपी अक्षय बम राऊ में अपने लॉ कॉलेज में छुपा हुआ है जिसे गिरफ्तार किया जा सकता है. लेकिन पुलिस ने उनके ट्वीट पर कोई संज्ञान नहीं लिया. जिसको लेकर वे अब पुलिस और राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगा रहे हैं.
कोर्ट ने दिये बम की गिरफ्तारी के आदेश
दरअसल इंदौर के सत्र न्यायालय ने अक्षय कांति बम पिता कांति बम को हत्या के प्रयास के आरोप में 8 जून तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश इंदौर पुलिस को दिए हैं. हालांकि इसके पूर्व कांग्रेस अपने साथ हुए चुनावी धोखे का बदला लेने के लिए अक्षय बम पर पुलिस कार्रवाई चाहती है. यही वजह है कि लगातार अक्षय बम के खिलाफ पोस्टर अभियान चलाने के साथ पुलिस को ज्ञापन देने और गिरफ्तारी की सूचना के लिए 55 लोगों का दस्ता बनाया और इनाम भी घोषित किया है. बावजूद इसके अक्षय बम की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
Also Read: |