मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यहां छुपे हैं अक्षय कांति बम, कांग्रेस ने ढूंढ निकाली लोकेशन, पुलिस पर गिरफ्तारी न करने का आरोप - CONGRESS FOUND AKSHAY Bam LOCATION - CONGRESS FOUND AKSHAY BAM LOCATION

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए अक्षय कांति बम को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत जारी है. कांग्रेस नेता ने फरार अक्षय कांति बम की लोकेशन ढूंढ निकालने का दावा किया है. राकेश सिंह यादव का कहना है कि बम राऊ में अपने कॉलेज में छुपा हुआ है. उन्होंने ट्वीट करके पुलिस को सूचना भी दी, लेकिन पुलिस पर अक्षय बम की गिरफ्तारी न करने का आरोप लगाया है.

CONGRESS FOUND AKSHAY BOMB LOCATION
कांग्रेस ने ट्वीट करके दी बम की सूचना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 6:54 AM IST

Updated : May 24, 2024, 11:21 AM IST

इंदौर। लोकसभा चुनाव के कांग्रेसी प्रत्याशी रहे अक्षय बम की गिरफ्तारी के लिए कांग्रेस अब भी कोई मौका छोड़ने को तैयार नहीं है. गुरुवार को कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने अक्षय बम की गिरफ्तारी के लिए ट्वीट करके पुलिस को बताया कि 307 का आरोपी अक्षय बम राऊ में अपने लॉ कॉलेज में छुपा हुआ है जिसे गिरफ्तार किया जा सकता है. लेकिन पुलिस ने उनके ट्वीट पर कोई संज्ञान नहीं लिया. जिसको लेकर वे अब पुलिस और राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगा रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने पुलिस पर लगाए आरोप (Etv Bharat)

कोर्ट ने दिये बम की गिरफ्तारी के आदेश

दरअसल इंदौर के सत्र न्यायालय ने अक्षय कांति बम पिता कांति बम को हत्या के प्रयास के आरोप में 8 जून तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश इंदौर पुलिस को दिए हैं. हालांकि इसके पूर्व कांग्रेस अपने साथ हुए चुनावी धोखे का बदला लेने के लिए अक्षय बम पर पुलिस कार्रवाई चाहती है. यही वजह है कि लगातार अक्षय बम के खिलाफ पोस्टर अभियान चलाने के साथ पुलिस को ज्ञापन देने और गिरफ्तारी की सूचना के लिए 55 लोगों का दस्ता बनाया और इनाम भी घोषित किया है. बावजूद इसके अक्षय बम की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Also Read:

अक्षय बम फरार, खोजने वाले को 5100 रु का पुरस्कार, शहर में लगे पोस्टर - Akshya Bam Posters Indore

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अक्षय कांति बम की अब गिरफ्तारी की तैयारी - ARREST WARRANT AGAINST BAM

इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने नोटा को लेकर लगाई टेबल, पुलिस ने हटाई तो इलेक्शन कमीशन पर लगाए आरोप - Police Removed Congress NOTA Table

कांग्रेस ने लोकेशन बताई, पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार

अब कांग्रेस अक्षय बम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को ट्वीट करके लगातार सूचना दे रही है. यह बात और है कि पुलिस पर गिरफ्तारी नहीं करने को लेकर भी राजनीतिक दबाव है. यही वजह है कि कांग्रेस से भाजपा में गए अक्षय बम को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. बता दें कि इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन अक्षय ने नामांकन वापस लेकर भाजपा की सदस्यता ले ली थी. इसके बाद से ही कांग्रेस इंदौर में नोटा का समर्थन कर रही थी.

Last Updated : May 24, 2024, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details