मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर कलेक्टर ने दी मूर्तिकारों को सख्त हिदायत, गणेश पर्व के लिए प्रतिमाओं की ये है गाइडलाइन - Indore eco friendly idols - INDORE ECO FRIENDLY IDOLS

गणेश पर्व व नवरात्र पर बनने वाली प्रतिमाओं को गाइडलाइन का पालन करना होगा. इंदौर में इको फ्रेंडली प्रतिमाएं ही बन सकेंगी. इस बारे में जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. मूर्तिकारों को निर्देश जारी किए गए हैं कि पीओपी के साथ ही केमिकल युक्त प्रतिमाएं हरगिज स्वीकार नहीं की जाएगी.

Indore eco friendly idols
पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली प्रतिमाएं नहीं बनेंगी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 11:30 AM IST

इंदौर।गणेश उत्सव को देखते हुए अभी से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में प्रतिमाएं बनाने वाले मूर्तिकारों ने डेरा डाल दिया है. इंदौर भी हर साल ये मूर्तिकार प्लास्टर ऑफ पेरिस के अलावा पर्यावरण की उपेक्षा कर तमाम तरह के पदार्थ से मूर्तियां बनाते हैं. लेकिन अब इंदौर जिला प्रशासन ने मूर्तिकारों के लिए भी इको फ्रेंडली मूर्तियां बनाने के निर्देश दिए हैं. माना जा रहा है कि अब इको फ्रेंडली मूर्तियां नहीं बनाने वाले मूर्तिकारों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.

इंदौर कलेक्टर ने दी मूर्तिकारों को सख्त हिदायत (ETV BHARAT)

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली प्रतिमाएं नहीं बनेंगी

दरअसल, गणेश उत्सव से काफी दिन पहले ही हर साल इंदौर में बंगाल के मूर्तिकार यहां हजारों मूर्तियां बनाते हैं. जो मूर्तियां इनके द्वारा बनाई जाती हैं वे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली होती हैं. प्लास्टर ऑफ पेरिस और हानिकारक केमिकल के उपयोग से तैयार होने वाली मूर्तियों के विसर्जन पर जिले के जल स्रोत हर साल भीषण प्रदूषण झेलते हैं. जाहिर है इसका खामियाजा स्थानीय लोगों और भूमिगत जल की शुद्धता पर भी पड़ रहा है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने मूर्तिकारों पर सख्ती करने का निर्णय लिया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर बनेगा मुक्तिधामों का विकास मॉडल, एक दर्जन मुक्तिधाम और 10 कार्यालयों की बदलेगी रंगत

सरकारी कर्मचारियों पर चला इंदौर कलेक्टर का चाबुक, कर दी ऐसी खता कि सैलरी से धो बैठे हाथ

जिला प्रशासन जल्द बुलाएगा मूर्तिकारों की मीटिंग

आगले माह 7 की तारीख से श्री गणेश उत्सव की शुरुआत होने जा रही है. इस पर्व को लेकर इंदौर में हर बार की तरह बंगाली कलाकार एवं अन्य आर्टिस्ट द्वारा प्रतिमा निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. फिलहाल जो मूर्तियां मनाई जा रही हैं उनमें मिट्टी के अलावा प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों की भी बड़ी संख्या हैं. यही वजह है कि इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने POP प्रतिमा का निर्माण रोकने के लिए जल्द ही प्रतिमा निर्माण करने वालों की बैठक बुलाई है. इसमें इको फ्रेंडली प्रतिमा निर्माण करने से संबंधित गाइडलाइन को लेकर चर्चा होगी. इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के दिशा निर्देश दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details