इंदौर।गणेश उत्सव को देखते हुए अभी से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में प्रतिमाएं बनाने वाले मूर्तिकारों ने डेरा डाल दिया है. इंदौर भी हर साल ये मूर्तिकार प्लास्टर ऑफ पेरिस के अलावा पर्यावरण की उपेक्षा कर तमाम तरह के पदार्थ से मूर्तियां बनाते हैं. लेकिन अब इंदौर जिला प्रशासन ने मूर्तिकारों के लिए भी इको फ्रेंडली मूर्तियां बनाने के निर्देश दिए हैं. माना जा रहा है कि अब इको फ्रेंडली मूर्तियां नहीं बनाने वाले मूर्तिकारों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.
पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली प्रतिमाएं नहीं बनेंगी
दरअसल, गणेश उत्सव से काफी दिन पहले ही हर साल इंदौर में बंगाल के मूर्तिकार यहां हजारों मूर्तियां बनाते हैं. जो मूर्तियां इनके द्वारा बनाई जाती हैं वे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली होती हैं. प्लास्टर ऑफ पेरिस और हानिकारक केमिकल के उपयोग से तैयार होने वाली मूर्तियों के विसर्जन पर जिले के जल स्रोत हर साल भीषण प्रदूषण झेलते हैं. जाहिर है इसका खामियाजा स्थानीय लोगों और भूमिगत जल की शुद्धता पर भी पड़ रहा है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने मूर्तिकारों पर सख्ती करने का निर्णय लिया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |