मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय की यह बात सुन ठहाके लगाने लगे लोग, वजह जान सिर पीट लेंगे आप - Kailash Vijayvargiya On Naxalism - KAILASH VIJAYVARGIYA ON NAXALISM

इंदौर में आयोजित कोल इंडिया मैराथन के कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे. जहां उनके बयानों पर लोग हंस हंस कर लोट-पोट हो गए.

KAILASH VIJAYVARGIYA ON NAXALISM
कैलाश विजयवर्गीय ने बोला जल्द हम खत्म कर देंगे नक्सलवाद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 10:54 PM IST

इंदौर: अपनी रोचक बयानबाजी के लिए चर्चित मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के एक बयान पर शनिवार जमकर ठहाके लगे. दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय शनिवार को कोल इंडिया इंदौर मैराथन की औपचारिक घोषणा के लिए पहुंचे थे. जहां विजयवर्गीय ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भाजपा की सरकार बनने के दावे के साथ अपनी फिजिकल फिटनेस और वजन कम होने के सवाल पर कहा कि "शरीर का वजन भले कम हो जाए, लेकिन राजनीतिक वजन कम नहीं होना चाहिए." उनके इस बयान पर कोल इंडिया परिवार के साथ मौजूद तमाम लोगों ने जमकर ठहाके लगाए.

साल भर के अंदर खत्म कर देंगे नक्सलवाद

कैलाश विजयवर्गीयने कहा कि "हरियाणा और जम्मू कश्मीर में बीजेपी की सरकार बनेगी.'' विजयवर्गीय ने छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सली ऑपरेशन पर कहा, ''एक साल के अंदर हम नक्सलवाद खत्म कर देंगे.'' दरअसल, ऐसा गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था. इसलिए छत्तीसगढ़ की सरकार जिस तरह से कार्रवाई कर रही है. उससे कई नक्सली सरेंडर भी होने के लिए तैयार हैं. जल्द से जल्द नक्सलवाद खत्म कर देंगे. वहीं राहुल गांधी के बयान को लेकर कैलाश विजयवर्गीय बोले कि, ''हरियाणा की जलेबी नहीं जलेबा हैं राहुल गांधी, पता नहीं कहां कहां से अनुसंधान करते हैं राहुल बाबू."

कोल इंडिया मैराथन के कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

कैलाश विजयवर्गीय की चेतावनी का कितना असर, प्रशासन व्यस्त नशाखोर मस्त

कैलाश विजयवर्गीय को आया गुस्सा, दूर हुई पुलिस की सुस्ती, रातों-रात गायब हुए नशे के सौदागर

गुंडों में पुलिस का खौफ होना चाहिए

इंदौर में नशे को लेकर एक बार फिर कैलाश विजयवर्गीय बोले कि "हमने अधिकारियों को बोला है कार्रवाई करने के लिए सीएम से हमने निवेदन किया है. भोपाल से एक टीम बनाई जाये.'' कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि "इंदौर के बड़ा गणपति से लेकर पितृ पर्वत तक की सड़क से मांस और मदिरा की दुकानें आने वाले समय में हटाई जाएगी.'' वहीं चन्दन नगर इलाके के थाना प्रभारी को लेकर कैलाश ने मंच से कहा कि, ''मुझे भी शिकायतें मिलती हैं, कि टीआई सख्त हैं. बहुत मारते हैं, गरीब को नहीं मारें लेकिन गुंडों में पुलिस का खौफ होना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details