इंदौर: अपनी रोचक बयानबाजी के लिए चर्चित मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के एक बयान पर शनिवार जमकर ठहाके लगे. दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय शनिवार को कोल इंडिया इंदौर मैराथन की औपचारिक घोषणा के लिए पहुंचे थे. जहां विजयवर्गीय ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भाजपा की सरकार बनने के दावे के साथ अपनी फिजिकल फिटनेस और वजन कम होने के सवाल पर कहा कि "शरीर का वजन भले कम हो जाए, लेकिन राजनीतिक वजन कम नहीं होना चाहिए." उनके इस बयान पर कोल इंडिया परिवार के साथ मौजूद तमाम लोगों ने जमकर ठहाके लगाए.
साल भर के अंदर खत्म कर देंगे नक्सलवाद
कैलाश विजयवर्गीयने कहा कि "हरियाणा और जम्मू कश्मीर में बीजेपी की सरकार बनेगी.'' विजयवर्गीय ने छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सली ऑपरेशन पर कहा, ''एक साल के अंदर हम नक्सलवाद खत्म कर देंगे.'' दरअसल, ऐसा गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था. इसलिए छत्तीसगढ़ की सरकार जिस तरह से कार्रवाई कर रही है. उससे कई नक्सली सरेंडर भी होने के लिए तैयार हैं. जल्द से जल्द नक्सलवाद खत्म कर देंगे. वहीं राहुल गांधी के बयान को लेकर कैलाश विजयवर्गीय बोले कि, ''हरियाणा की जलेबी नहीं जलेबा हैं राहुल गांधी, पता नहीं कहां कहां से अनुसंधान करते हैं राहुल बाबू."
यहां पढ़ें... |