मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रातभर दिवाली का जश्न, सुबह 4 बजे फिर चमकने लगा इंदौर, कैसा हुआ कमाल

इंदौर नगर निगम कर्मचारियों ने एक बार फिर कीर्तिमान बना दिया है. मात्र 2 घंटे में पूरे शहर की सफाई कर दी.

Indore City Cleaned in 2 hours
सफाई कर्मचारियों ने दो घंटे में पूरे शहर को किया क्लीन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

इंदौर: शहर को देशभर में स्वच्छता का बादशाह कहा जाता है. नगर निगम कर्मचारियों ने एक बार फिर कीर्तिमान रच दिया. यहां दिपावली की रात को जमकर आतिशबाजी हुई. लोगों ने खूब पटाखे फोड़े. जिस कारण विभिन्न क्षेत्रों में कचरा पसर गया था. लेकिन नगर निगम कर्मचारियों ने देर रात ही मोर्चा संभाल लिया और विभिन्न क्षेत्रों की सफाई कर दी.

नहीं हो रहा था लोगों को यकीन

इंदौर में दीपावली बड़े उल्लास के साथ मनाई गई. वहीं दीपावली के मौके पर सिटी के अलग-अलग हिस्सों में जमकर आतिशबाजी भी हुई. जिसके कारण दीपावली की रात कई इलाकों में जमकर कचरा फैल गया. हालांकि, इंदौर के सफाई कर्मचारियों ने देर रात ही मोर्चा संभाल लिए. लोगों की नींद खुलने से पहले ही सफाई कर्मियों ने सारे कचरे को शहर से निकाल दिया. सुबह जब शहर के लोगों की आंख खुली तो उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि उन्होंने देर रात जमकर पटाखे फोड़े थे.

"युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध"

देशभर में इंदौर को स्वच्छता के मामले में नंबर वन होने की महारत हासिल है. सफाई कर्मचारियों के कामों की प्रशंसा कई बार देश के प्रधानमंत्री से लेकर जनप्रतिनिधि तक कर चुके हैं. इंदौर के महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने दीपावली के दिन सफाई और प्रदूषण मुक्त इंदौर की योजना बनाई थी. इसके लिए उन्होंने एक गाड़ी पर 'स्वच्छता से वायु की ओर.. युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध' नारा लिखवाकर लोगों को जागरूक किया.

ये भी पढ़ें

आग के तांडव में लाखों का सामान स्वाहा, इंदौर के प्लाईवुड गोदाम में लगी आग

"इंदौर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के प्लेन में बम रखा है", सूचना मिलते ही हड़कंप

मात्र 2 घंटे में कमाल

इंदौर नगर निगम ने तकरीबन 500 से अधिक कर्मचारियों का दस्ता मैदान में उतार दिए था. सफाई कर्मियों ने रात 2 बजे से सुबह 4 तक पूरे शहर की सफाई कर दी. जिसके बाद एक बार फिर इंदौर चमकता हुआ नजर आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details