इंदौर।इंदौर के राऊ पुलिस थाना क्षेत्र में कुछ माह पहले एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस इस मामले की जांच में अभी भी लगी. अब पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके मित्र पर सुसाइड के लिए उकसाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. दोनों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. पत्नी के प्रेमी ने कुछ अश्लील वीडियो व फोटो उसे भेजे थे. ऐसा माना जा रहा है कि इसी से आहत होकर उसने सुसाइड किया था.
कारोबारी की पत्नी अपने प्रेमी के साथ करती थी परेशान
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया "कुछ माह पहले एक कारोबारी आत्महत्या कर ली थी. प्राथमिक रूप से मर्ग कायम करते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई और मोबाइल सहित तमाम साक्ष्य और सबूत एकत्रित किए. जांच में सामने आया कि कारोबारी की पत्नी अपने पुरुष मित्र के साथ उसे लगातार परेशान कर रही थी. इसके बाद कारोबारी ने आत्महत्या कर ली." बताया जा रहा है कि कारोबारी को लगातार पत्नी के मित्र द्वारा मैसेज और फोन करके धमकाया जा रहा था.
कारोबारी की पत्नी व उसके प्रेमी की तलाश
पुलिस के अनुसार पत्नी के पुरुष मित्र ने कारोबारी को कुछ अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर प्रताड़ित किया था. ये फोटो देखकर कारोबारी बहुत आहत हुआ. उसने इस बारे में अपनी पत्नी से बात की तो वह लड़ने पर उतारू हो गई. कॉल डिटेल व अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने सुसाइड के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया. दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.