इंदौर।मध्य प्रदेश की इंदौर विधानसभा क्रमांक 5 के भाजपा नेताओं में आपसी विवाद का एक मामला सामने आया है. महिला मंडल अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमे वह कह रही है कि यदि उन्हें प्रताड़ित करने का कार्य लगातार जारी रखा जाएगा. तो वह सल्फ़ास खा कर आत्महत्या कर लेंगी. इस वीडियो के बाद इंदौर की राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमलवार है, तो वहीं भाजपा इसे अपने घर का मामला बता रही है. कांग्रेसियों ने इस मामले में मुख्यमंत्री से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
वीडियो जारी कर दी जान देने की धमकी
इंदौर की भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष ने सल्फास के साथ वीडियो जारी कर अपने मंडल के पदाधिकारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने वीडियो में कहा कि "यदि पार्टी के पदाधिकारी मुझे ऐसे ही परेशान करते रहे तो मैं सल्फास खाकर जान दे दूंगी." विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 की शिवाजी मंडल की महिला मोर्चा मंडल की अध्यक्ष नारायणी बरेठा ने शिवाजी मंडल के वार्ड अध्यक्ष मनोहर शर्मा, वार्ड अध्यक्ष नीतू वर्मा और उनके पति, वार्ड 54 की अध्यक्ष सुनीता पाठक के साथ ही वार्ड में रहने वाली रीना जोशी और उनके पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. 3 मिनट 39 सेकेंड के वीडियो में कहा कि अगर इन पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह अपनी जान दे देंगी.
कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने भाजपा पर बोला हमला
इस पूरे मामले में कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने भाजपा के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. उन्होंने कहा कि "जब महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष को कहीं से न्याय नहीं मिला, तो उन्होंने वीडियो जारी किया है. उन्हें लगातार जाति सूचक शब्दों से प्रताड़ित किया जा रहा है. जिससे प्रताड़ित होकर वो आत्महत्या करने की सोच रही हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोग इसे पारिवारिक मामला बता रहा हैं."