मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल मदरसे', डिजिटल अरेस्ट मामले में उषा ठाकुर का बड़ा बयान - USHA THAKUR STATEMENT ON MADRASA

डिजिटल अरेस्ट और मदरसा कनेक्शन पर बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने बयान दिया है. साथ ही उषा ठाकुर ने लोगों को सतर्क रहने कहा है.

USHA THAKUR STATEMENT ON MADRASA
डिजिटल अरेस्ट मामले में उषा ठाकुर का बड़ा बयान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 10:33 PM IST

इंदौर: भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस बार डिजिटल अरेस्ट की गतिविधियों में मदरसे की संलिप्तता को लेकर बयान दिया है. उषा ठाकुर ने "मदरसों को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया है." बता दें डिजिटल अरेस्ट मामले में बीते दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की थी. पुलिस ने मदरसा प्रबंधक पिता-पुत्र दोनों को गिरफ्तार किया है.

मदरसा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल

उषा ठाकुरने कहा "यही बात जब हम कहते हैं कि मदरसे राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल रहते हैं, तो हम पर सवाल उठते हैं, लेकिन अब डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं में उत्तर प्रदेश के कन्नौज के दो मदरसों की भूमिका उजागर होने से यह बात स्पष्ट हो गई है. उषा ठाकुर यही नहीं रुकी, उन्होंने कहा इस मामले में पकड़े गए अली अहमद और असद लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर ठगने वाले अपराधियों को 50 प्रतिशत कमीशन पर बैंक अकाउंट मुहैया करवा रहे हैं. यह बहुत गंभीर मामला है."

राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल मदरसे (ETV Bharat)

पुलिस ने दिया प्रमाण

उषा ठाकुर ने कहा कि उनकी राष्ट्रद्रोही गतिविधियों को हमें पहचाना होगा. जब हम मदरसे को लेकर बात करते हैं कि यह राजद्रोह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, तब कहा जाता है कि यह लोग ऐसे ही बात करते हैं, अब तो इंदौर पुलिस ने प्रमाण भी दे दिया है. उषा ठाकुर ने कहा कि मदरसा मामले में पकड़े गए मदरसे के प्रबंधक अली और असद के बारे में पूरे मामले की विस्तृत जांच होना चाहिए. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होना चाहिए. उषा ठाकुर ने कहा कि अभी देशभक्त भाई-बहन से अपील है की जागरूक रहें, सजग रहे, राष्ट्र विरोधी गतिविधियां जो हो रही है, उसका डटकर सामना करें, वह अपना कर्तव्य निभाएं.

क्या डिजिटल अरेस्ट और मदरसा का कनेक्शन

बता दें 6 दिसंबर को इंदौर क्राइम ब्रांच ने शहर में 46 लाख के डिजिटल अरेस्ट के मामले में उत्तर प्रदेश के कन्नौज से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी मदरसा संचालक पिता-पुत्र है. कोर्ट में पेश करने के बाद एक आरोपी को 10 दिनों की रिमांड पर लिया है. जबकि दूसरे आरोपी को जेल भेज दिया गया है. शुरुआती जांच में मिला है कि करीब 46 लाख से ज्यादा रुपए मदरसा अकाउंट में पहुंचे हैं. फिर यहां से उसे देश के अलग-अलग शहरों के 18 अकाउंट में ट्रांसफर की गई थी. इसके अलावा एक बड़ा हिस्सा चीन के शंघाई में ट्रांसफर किया गया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details