इंदौर।पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने बांग्लादेश में अल्संख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज बुलंद की है. संजय शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बांग्लादेश पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की है. संजय शुक्ला का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि पूर्व विधायक संजय शुक्ला लोकसभा चुनाव के दौरान जमकर सुर्खियों में बने रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से आहत
पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने कहा "जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, उससे वह बहुत दुखी हैं. बांग्लादेश पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरूरत है. आपके नेतृत्व में समूचे विश्व में भारत प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है. भारतीय नागरिकों की सेवा और सुरक्षा ही आपका ध्येय है. इसी आधार पर आपके नेतृत्व में पाकिस्तान में चलने वाली आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविर पर भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी."
ये खबरें भी पढ़ें... |