मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए इंदौर के इस दिग्गज नेता ने की बांग्लादेश पर सर्जिकल स्ट्राइक की मांग - sanjay shukla letter to Modi - SANJAY SHUKLA LETTER TO MODI

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इंदौर में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने मोदी सरकार से बांग्लादेश पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की है. इस बारे में संजय शुक्ला ने प्रधानमंत्रत्री को पत्र लिखा है.

sanjay shukla letter to Modi
बांग्लादेश पर सर्जिकल स्ट्राइक की मांग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 4:02 PM IST

इंदौर।पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने बांग्लादेश में अल्संख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज बुलंद की है. संजय शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बांग्लादेश पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की है. संजय शुक्ला का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि पूर्व विधायक संजय शुक्ला लोकसभा चुनाव के दौरान जमकर सुर्खियों में बने रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था.

संजय शुक्ला ने प्रधानमंत्रत्री को पत्र लिखा (ETV BHARAT)

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से आहत

पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने कहा "जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, उससे वह बहुत दुखी हैं. बांग्लादेश पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरूरत है. आपके नेतृत्व में समूचे विश्व में भारत प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है. भारतीय नागरिकों की सेवा और सुरक्षा ही आपका ध्येय है. इसी आधार पर आपके नेतृत्व में पाकिस्तान में चलने वाली आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविर पर भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी."

ये खबरें भी पढ़ें...

विहिप का संदेश- हिंदू कभी हिंसक नहीं हो सकता, अत्याचार करना और सहना भी सनातन धर्म के खिलाफ

इंदौर पहुंचे मनिंदरजीत सिंह बिट्टा, बांग्लादेश के मुद्दे पर सज्जन सिंह वर्मा को दिया करारा जवाब

पीएम को लिखे पत्र में क्या लिखा

पत्र में लिखा है "हाल ही में बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम पर पूरे देश की नजर लगी हुई है. बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है. बड़ी संख्या में हिंदुओं की हत्या कर उनकी संपत्ति को लूटने और बहू-बेटियों की इज्जत लूटने का कृत्य किया जा रहा है. यह आवश्यक है कि बांग्लादेश में रहने वाले नागरिकों की रक्षा के लिए भारत सरकार आगे आए. मेरा आपसे आग्रह है कि भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक कर हिंदुओं की रक्षा को सुनिश्चित किया जाए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details