मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुर्लभ कश्यप बनने की चाहत ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, भाजपा नेता की हत्या का भी है आरोप - Indore BJP Leader Murder case - INDORE BJP LEADER MURDER CASE

इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने भाजपा नेता अनिल दीक्षित की हत्या के आरोपी ऋतिक उर्फ स्वंय बाबा को गिरफ्तार किया है. ये दुर्लभ कश्यप के नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर दुर्लभ कश्यप की रील और फोटो शेयर करता था. लगभग 2 साल पहले हुई भाजपा नेता की हत्या के मामले में इसकी तलाश की जा रही थी.

दुर्लभ कश्यप बनने की चाहत ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
Indore Crime Branch

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 9:40 PM IST

इंदौर । उज्जैन के कुख्यात बदमाश दुर्लभ कश्यप के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर अलग अलग तरह की रील पोस्ट करने, आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा देने और भाजपा नेता की हत्या के मामले में लगभग 2 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को इंदौर की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गये आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

दुर्लभ कश्यप के नाम से करता था पोस्ट

कुख्यात गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप भले ही अब इस दुनिया में न हो लेकिन उसका नाम अपराध की दुनिया में आज भी जिंदा है. दुर्लभ कश्यप की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग थी. दुर्लभ कश्यप के नाम से सोशल मीडिया पर कई अकाउंट हैं, जिससे तमाम तरह की फोटो और वीडियो अपलोड किए जाते हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया हैं जहांं ऋतिक उर्फ स्वंय बाबा नामक युवक दुर्लभ कश्यप के नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर दुर्लभ कश्यप से जुड़े भड़काऊ वीडियो और रील बनाकर वायरल करता था, जिसे इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. ऋतिक उर्फ स्वंय बाबा भाजपा नेता के हत्याकांड के मामले में कई दिनों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था.

ये भी पढ़े:

इंदौर में एकतरफा इश्क में युवक व युवती की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने मौके पर किया सुसाइड

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग : इंदौर में युवक-युवती की गोली मारकर हत्या के बाद सुसाइड, आखिरी मैसेज में क्या लिखा

भाजपा नेता की हत्या के बाद से था फरार

आरोपी ऋतिक उर्फ स्वयं बाबा 2022 में इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में हुए भाजपा नेता अनिल दीक्षित के बहुचर्चित हत्याकांड में आरोपी है और वह तभी से फरार चल रहा था. वारदात को अंजाम देने के बाद वह कुछ समय तो मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में रहा, फिर अहमदाबाद भाग गया. पुलिस उसके दो अन्य साथियों को पकड़ने में तो कामयाब रही थी, लेकिन ऋतिक पुलिस की पकड़ में नहीं आया था. पुलिस लगातार उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली की ऋतिक किसी काम से इंदौर आया हुआ है और क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि"आरोपी लगभग डेढ़ वर्ष पहले हुए एक मर्डर के आरोप में फरार था और वह अभी अहमदाबाद में रह रहा था, पुलिस को सूचना मिली की वह इंदौर में किसी रिश्तेदार के यहां शादी में आया हुआ है, मिली सूचना के आधार पर हीरानगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया".

दुर्लभ कश्यप का है फैन

पकड़ा गया आरोपी ऋतिक उर्फ स्वंय बाबा कुख्यात गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का बहुत बड़ा फैन है. वह भी दुर्लभ कश्यप की तरह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अपराध की दुनिया में उसी की तरह अपना बड़ा नाम बनाना चाहता है. फिलहाल पुलिस पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details