इंदौर:नवरात्रि का पर्व शुरू होने वाला है. इस दौरान पूजा पंडालों में गरबा का भी आयोजन किया जाता है. गरबा पंडाल में प्रवेश करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने पहचान पत्र को अनिवार्य कर दिया है. अब इंदौर भाजपा जिलाध्यक्ष ने एक नई मांग कर दी है. जिसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष ने सभी गरबा पंडालों से अनुरोध किया है कि, जो भी पंडाल में आए उसको गेट पर ही गौमूत्र पिलाकर अंदर प्रवेश दिया जाए.
'पहचान पत्र में हो सकती है छेड़छाड़'
दरअसल, हाल ही में पूर्व मंत्री और वर्तमान में महू से भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से एक मांग की थी. उन्होंने कहा था कि गरबा पंडालों में प्रवेश के लिए परिचय पत्र अनिवार्य किया जाए. नतीजतन सरकार ने एक आदेश जारी कर नवरात्रि के दौरान गरबा पंडालों में प्रवेश के लिए परिचय पत्र या आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है. अब इसमें नई चर्चा सामने आई है. इंदौर भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा का मानना है कि, पहचान पत्र में आसानी से छेड़छाड़ करके फर्जी बनाया जा सकता है. इससे विधर्मी पंडाल में प्रवेश कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: |