मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गरबा पंडाल में एंट्री की शर्त सुन छूट जाए पसीना, आइडेंटिटी चेक करने का हैरतअंगेज तरीका - Garba Pandal Entry Drink Gaumutr

गरबा पंडालों में प्रवेश के लिए प्रदेश सरकार ने पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है. इससे इतर इंदौर के भाजपा जिला अध्यक्ष ने पंडाल में प्रवेश से पहले सभी को गौमूत्र पिलाने की मांग की कर दी है. उनके अनुसार सभी तरह के पहचान पत्र में एडिटिंग की जा सकती है. इसलिए सभी गरबा आयोजकों को प्रवेश के लिए पहचान पत्र के तौर पर गौमूत्र पिलाया जाना चाहिए.

GARBA PANDAL ENTRY DRINK GAUMUTR
गरबा में प्रवेश के लिए गौमूत्र पिलाने की मांग (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 9:10 PM IST

Updated : Oct 1, 2024, 11:19 AM IST

इंदौर:नवरात्रि का पर्व शुरू होने वाला है. इस दौरान पूजा पंडालों में गरबा का भी आयोजन किया जाता है. गरबा पंडाल में प्रवेश करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने पहचान पत्र को अनिवार्य कर दिया है. अब इंदौर भाजपा जिलाध्यक्ष ने एक नई मांग कर दी है. जिसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष ने सभी गरबा पंडालों से अनुरोध किया है कि, जो भी पंडाल में आए उसको गेट पर ही गौमूत्र पिलाकर अंदर प्रवेश दिया जाए.

'पहचान पत्र में हो सकती है छेड़छाड़'

दरअसल, हाल ही में पूर्व मंत्री और वर्तमान में महू से भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से एक मांग की थी. उन्होंने कहा था कि गरबा पंडालों में प्रवेश के लिए परिचय पत्र अनिवार्य किया जाए. नतीजतन सरकार ने एक आदेश जारी कर नवरात्रि के दौरान गरबा पंडालों में प्रवेश के लिए परिचय पत्र या आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है. अब इसमें नई चर्चा सामने आई है. इंदौर भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा का मानना है कि, पहचान पत्र में आसानी से छेड़छाड़ करके फर्जी बनाया जा सकता है. इससे विधर्मी पंडाल में प्रवेश कर सकते हैं.

इंदौर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने गरबा में प्रवेश के लिए अलग मांग (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें:

9 दिन में घर आएंगे कुबेर, दीपावली तक न करें इंतज़ार अभी से शुरु करें मां महालक्ष्मी पूजा

नवरात्रि शुरू होने से पहले घर लाएं पांच सामग्री, मां बना देंगी अकूत संपत्ति का मालिक

'सभी को गेट पर ही गौमूत्र पिलाना चाहिए'

चिंटू वर्मा ने कहा कि, "गरबा पंडाल में प्रवेश करने से पहले सभी को गौमूत्र पिलाना अनिवार्य कर देना चाहिए. ऐसा करने से इस स्थिति पर रोक लगाई जा सकती है. उन्होंने कहा, नवरात्रि के दौरान बहन-बेटियां गरबा पंडाल में गरबा करती हैं, लेकिन कुछ लोग पंडाल में घुस जाते हैं. मेरा मानना है कि सभी को गेट पर ही प्रसाद की तरह थोड़ा-थोड़ा गौमूत्र पिलाना चाहिए, जो हिन्दू होगा वो गौमूत्र जरूर पियेगा."

Last Updated : Oct 1, 2024, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details