मुरैना: मुरैना शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के फाटक बाहर बड़ोखर स्थित कृष्ण बिहार कॉलोनी में रहने वाले 26 वर्षीय पवन उर्फ सोनू पुत्र जयप्रकाश उपाध्याय ने सोमवार अलसुबह घर से बाहर निकलकर पास में ही परी गार्डन के पास बेहद खौफनाक अंदाज में सुसाइड कर लिया. ये पूरी घटना गार्डन में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. फुटेज मे दिख रहा है कि कैसे पवन उर्फ सोनू ने पलभर में मौत को गले लगा लिया.
परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं
जैसे ही युवक ने सुसाइड किया तो मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना के वक्त थोड़ा अंधेरा था. पवन उर्फ सोनू ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में परिजन भी कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस ने उसके जान-पहचान वालों से भी बात की. लेकिन कोई भी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. सभी का यही कहना है कि पता नहीं उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. इस घटना से हम सभी लोग स्तब्ध हैं. परिजनों का कहना है कि उसने कभी किसी परेशानी का जिक्र भी नहीं किया था.
- इंदौर में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, लंबे समय से डिप्रेशन में था, पुलिस जुटी जांच में
- मोहब्बत में बेवफाई मिली तो युवकों ने की सुसाइड की कोशिश, 2 की मौत, तीसरा गंभीर
आधी रात को घर में ही कर लिया सुसाइड
वहीं, दूसरी ओर मुरैना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की वाटर बॉक्स कॉलोनी में रहने वाले नगर निगम कर्मचारी सिराज अली का छोटा बेटा 22 वर्षीय सुजल अली ने जान दे दी. वह शहर में VIP रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था. उसने भी खौफनाक तरीके से सुसाइड किया. परिजनों का कहना है कि सुजल रविवार को भी रोज की तरह काम पर गया और देर रात घर वापस लौटा. देर रात उसने घर में सुसाइड किया. इस मामले में एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया "मुरैना शहर में रविवार रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों ने ख़ुदकुशी कर ली. मौत का कारण पता नहीं चला है. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है."